नागपुर: बुटीबोरी के ग्रेस रिहैब एंड वेलनेस सेंटर में अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस का आयोजन
- नशामुक्त भारत अभियान का आयोजन
- जानेमाने डॉक्टरों ने लिया हिस्सा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आर्ट ऑफ़ लिविंग एवं ग्रेस रिहैब एंड वेलनेस सेंटर बुटीबोरी नागपुर द्वारा बुधवार, 26 जून 2024 को नशामुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन डेंटल मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन डॉ विनय हज़ारे, डॉ वैभव कारामोरे, डॉ बागल, संस्था प्रेसिडेंट अभय भारती ने किया। प्रारंभ में प्रार्थना के बाद शपथ दिलाई गई।
डॉ कारेमोरे एसोसिएट प्रोफेसर डेंटल मेडिकल कॉलेज नागपुर ने तम्बाकू और सिगरेट व्यसन के विपरीत प्रभाव के बारे में बताया। इसकी लत से छुटकारा पाने पर विस्तृत चर्चा की गई।डॉ राहुल बागल, मनोचिकित्सक अलेक्सा हॉस्पिटल ने व्यसन से ग्रस्त व्यक्ति की मनःस्थिति पर प्रकाश डाला। ड्रग के रिलैप्स के लक्षण और उसकी पहचान तथा उसके निदान पर प्रश्नोत्तर सत्र में मरीजों की समस्या का निदान किया गया।
मुख्य वक्ता डॉ विनय हज़ारे ने तम्बाकू,अल्कोहल ड्रग आदि पर स्लाइड द्वारा विस्तृत जानकारी दी। संस्थान के अध्यक्ष अभय भारती ने भी मार्गदर्शन किया। मंच संचालन ज्योति गांधी एवं संस्था की संस्थापक डॉ अर्चना भारती ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव एस के पुरी, उपसचिव संध्या पुरी, कुमारी संध्या विघ्नेश्वर, युवराज एवं संस्था के अन्य सहयोगियों ने योगदान किया।