प्रशासन गंभीर: करंट से बाघों की मौत रोकने के लिए वन मंत्री ने दिए निर्देश
बैठक लेकर मामले का लिया जायजा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिजली के करंट से बाघों की होने वाली मौत का आंकड़ा शून्य पर लाने के लिए ठोस उपाय योजना करने वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने वन विभाग को निर्देश दिए हैं। गड़चिरोली जिले में करंट लगने से हुई बाघ की मृत्यु का एफडीसीएम भवन में बैठक लेकर जायजा लिया। वन विभाग ने घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (वन्यजीव) ने बैठक में जानकारी दी।
शिकार पर नियंत्रण : राज्य में गत कुछ वर्षों से वन्य पशु की शिकार पर नियंत्रण है, लेकिन बिजली के करंट से बाघों की मृत्यु चिंताजनक है। उसे रोक लगाने के लिए जनजागरण, कानूनी प्रावधान व प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने के वन मंत्री ने वन विभाग को निर्देश दिए। वन विकास महामंडल के विविध कामों का जायजा लेकर अधूरे काम जल्द पूरे करने की सूचना दी। बैठक में वन विभाग के प्रधान सचिव वेणुगोपाल रेड्डी, प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (वन्यजीव) महिप गुप्ता, महाराष्ट्र वन विकास महामंडल के प्रबंधन संचालक विकास गुप्ता, गड़चिरोली वन विभाग के वनसंरक्षक रमेश कुमार उपस्थित थे।