नागपुर मेट्रो: त्योहार को देखते हुए तीन दिन देर रात तक चलेगी मेट्रो
डिजिटल डेस्क, नागपुर. नवरात्र महोत्सव के दौरान देर रात तक चलने वाले उत्सव और धम्मचक्र प्रवर्तन दिन समारोह के उपलक्ष्य में बाहरगांव से आने वाले अनुयायियों की सुविधा के लिए महामेट्रो ने तीन दिन तक मेट्रो सेवा देर रात तक चलाने का निर्णय लिया है। 22 और 23 अक्टूबर को रात्रिकालीन मेट्रो सेवा 10 बजे के बजाय रात 11 बजे तक चलेगी तथा दशहरे के दिन 24 अक्टूबर को मेट्रो मध्यरात्रि तक चलाने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
बड़ी संख्या में आते हैं श्रद्धालु
धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के निमित्त दीक्षाभूमि पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए संकल्प तथा अन्य सेवाभावी संस्थाओं ने भाविकों की सुविधा के लिए महामेट्रो से देर रात तक मेट्रो सेवा जारी रखने का अनुरोध किया था। भाविकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो प्रशासन ने समय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। 22 से 24 अक्टूबर तक मेट्रो सेवा देर रात तक बहाल होने का लाभ उठाने की अपील नागरिकों से की गई है। उल्लेखनीय है कि दीक्षाभूमि पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश के विभिन्न प्रांतों से पहुंचते हैं। दीक्षाभूमि, संविधान चौक, नागलोक (कामठी रोड) तथा ड्रैगन पैलेस (कामठी) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है। मेट्रो सेवा के समय में वृद्धि का लाभ लोगों को होगा।