अनदेखी: चलती ट्रेन से युवक को धक्का दिया,टीटीई के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं

  • रेलवे और पुलिस अफसरों को दी आधी-अधूरी जानकारी
  • एक के बाद एक होंगे जख्मी युवक के हाथ-पैर के ऑपरेशन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-06 07:09 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चलती ट्रेन से युवक को धक्का देने के मामले में रेलवे और रेलवे पुलिस के बड़े अफसरों से घटना की सच्चाई छुपाई गई। उन्हें आधी अधूरी जानकारी दी गई थी। अपाहिज हुए युवक और उसके माता-पिता ने प्रशासन से न्याय की गुहार की है। जख्मी मोहित संतोष सोनी (22) मेयो अस्पताल के वार्ड नं.-15 में भर्ती है। संभवत: बुधवार को उसका आॅपरेशन होने वाला है। उसके बाद उसका दूसरा ऑपरेशन होगा। घटना में मोहित के हाथ व पैर फ्रेैक्चर हो गए हैं।

यह है मामला : घटना 21 नवंबर की है, जब मोहित माता-पिता को छोड़ने ट्रेन से रीवा से नागपुर आ रहा था। भंडारा मंे ट्रेन बदलने के बाद वह कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस में बिना टिकट माता-पिता के साथ ट्रेन में सवार हुआ था। इस ट्रेन में कामठी के पास बहस के बाद टीटीई ने धक्का देकर माेहित को ट्रेन से नीचे गिरा गया था। यह प्रकरण गंभीर होने के बाद भी रेलवे और रेलवे पुलिस के बड़े अफसरोंको इस घटना की आधी-अधूरी जानकारी देकर उन्हें गुमराह किया गया। घटना के इतने दिनों बाद बी पुलिस और रेलवे ने संबंधित टीटीई के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। जख्मी मोहित और उसके माता-पिता ने प्रशासन से न्याय की गुहार की है।

मैं अवकाश पर था, घटना के बारे में पूरी जानकारी नहीं है : घटना के दौरान मैं अवकाश था, इसलिए मुझे घटना की पूरी जानकरी नहीं है। जानकारी लेकर प्रकरण की जांच-पड़ताल की जाएगी। -अक्षय शिंदे, रेलवे पुलिस अधीक्षक

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी : जख्मी मोहित को अस्पताल से छुट्टी होने की जानकारी थी। कोई यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाया गया, तो भी कोई टीटीई उसे धक्का देकर ट्रेन से इंसानियत के नाते नहीं गिराएगा। अगर, ऐसा हुआ है तो यात्रा करने वाले अन्य लोगों के बयान लिए जाएंगे। आगे की कार्रवाई पुलिस की जांच पर निर्भर है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। -अविनाश आनंदकर, एसीएम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल नागपुर

Tags:    

Similar News