7 आरोपी हुए गिरफ्तार: हथियार सस्करी के आरोपी दो दिन के रिमांड पर
आरोपियों से हथियार बरामद
डिजिटल डेस्क, अमरावती। हथियारों की तस्करी मामले में अपराध शाखा पुलिस ने सैयद कमर हुसैन को मुंबई से अमरावती लाकर अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को दो दिन पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए है। वहीं दूसरी ओर हथियार तस्करी को लेकर अपराध शाखा पुलिस को शहर से और हथियार बरामद करने की जानकारी मिली है। जिससे आरोपियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
हथियार तस्करी में पुलिस ने अब तक मास्टर माइंड सैयद कमर हुसैन समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 307 चायना चाकू भी बरामद किए है। इसके अलावा अमरावती में खरीदी करनेवाले सैकड़ों लोगों की पुलिस कुंडली खंगार रही है। गुरुवार को मुंबई के मास्टर माड सैयद कमर को अमरावती लाकर अदालत में पेश किया। अदालत ने सैयद कमर को 23 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए।