लोकसभा: महाराष्ट्र का सवाल - नौ वर्षों सड़क निर्माण के कुल स्वीकृत 726 कार्यों में 341 ही हो सके हैंं पूरे

  • सांसद जाधव और राऊत के सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी जानकारी
  • गत नौ वर्षों के दौरान महाराष्ट्र में सड़क निर्माण के कुल स्वीकृत 726 कार्य
  • 341 कार्य ही पूरे हो सके

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-07 13:55 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले नौ सालों के दौरान महाराष्ट्र में सड़क निर्माण के कुल 726 कार्य स्वीकृत किए गए थे, लेकिन उनमें से अब तक 3459 किमी की लंबाई में 341 कार्य ही पूरे किए जा सके हैं। हालांकि, सरकार ने सड़क निर्माण कार्यों में हुए देरी के लिए मुख्य रूप से कोविड़ महामारी, मंजूरी में देरी और ठेकेदारों का खराब निष्पादन बताया है। सांसद संजय जाधव और विनायक राऊत ने लोकसभा में महाराष्ट्र में कई राष्ट्रीय राजमार्ग जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने के मुद्दे की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने जानना चाहा था कि सड़कों की यह स्थिति को संज्ञान में लिया है तो विशेष रूप से परभणी संसदीय क्षेत्र के तहत छोटी और प्रमुख सड़कों की वर्तमान स्थिति क्या है? साथ ही सांसदों ने गत नौ वर्षों के दौरान केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के तहत महाराष्ट्र के लिए अनुमोदित सड़कों की संख्या और उनकी व र्तमान स्थिति का ब्यौरा मांगा था।

सांसदों के इन सवालों के लिखित जवाब में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि महाराष्ट्र में 2014-15 से कुल 11531.46 करोड़ रुपये की स्वीकृत लागत से 5458 किलोमीटर की लंबाई में 726 कार्यों को मंजूरी दी गई थी। उनमें से अब तक 3458 किमी की लंबाई के 341 कार्य पूरे कर लिए गए है और इस पर 4990 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। मंत्री के मुताबिक शेष कार्य कार्यान्वयन के चरण में है।

मंत्री ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में महाराष्ट्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के रखरखाव और मरम्मत के लिए 712.83 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी गई है और इससे लगभग 1890 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत की जानी है।

Tags:    

Similar News