हादसों को न्योता दे रहे अवैध होर्डिंग्स

  • जल्द करेंगे कार्रवाई
  • पेड़ों पर भी बैनर, होर्डिंग्स
  • हादसों को न्योता दे रहे अवैध होर्डिंग्स

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-23 13:39 GMT

डिजिटल डेस्क, बेसा. नगर पंचायत बेसा में विज्ञापन नियमावली की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मानकों को ठेंगा दिखाते हुए जगह-जगह अवैध रूप से बैनर और होर्डिंग लगाए जा रहे हैं, जिससे ठेकेदारों की अवैध कमाई का खेल शुरू है, वहीं नागरिकों के लिए यह होर्डिंग दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। नगर पंचायत बनने के बाद संबंधित एजेंसियों को नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन अब तक उन्होंने टैक्स का भुगतान नहीं किया है।

पेड़ों पर भी बैनर, होर्डिंग्स

मनीष नगर, बेसा, बेलतरोड़ी, पिपला, घोगली नए नागपुर के इलाकों में इस तरह के बैनर, होर्डिंग्स देखे जा सकते हैं। इन्हें जगह-जगह बड़े-बड़े पेड़ों पर कीलें ठोंककर लगाया गया है, जो नियमों का सरासर उल्लंघन है। पहले ही विकास के नाम पर पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है, दूसरे कीलें ठोंककर पेड़ों को क्षति पहुंचाई जा रही है।

जल्द करेंगे कार्रवाई

भारत नंदनवार, बेसा नगर पंचायत के मुताबिक कुछ विज्ञापन एजेंसियों के नाम हैं, जिन्होंने टैक्स का भुगतान नहीं किया है। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने नगर पंचायत से होर्डिंग की अनुमति नहीं ली है। उन्हें नोटिस जारी हो चुका है। एक-दो दिन में हम कार्रवाई शुरू कर उनके होर्डिंग्स जब्त करेंगे।



Tags:    

Similar News