साफ-सफाई का अभाव: शीत सत्र के लिए आने वाले सचिवों के कार्यालयों के सामने घास-फूस
सफाई नहीं होने से मुख्य द्वार पर गंदगी
Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-17 07:34 GMT
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शीत सत्र के लिए आने वाले सचिवों का प्रशासनिक कामकाज सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय से चलता है। मुख्य सचिव भी यहीं बैठते हैं। परिसर में ही अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिवों के कार्यालय होते हैं। फिलहाल इन सचिवों के कार्यालयों के सामने बड़ी-बड़ी घास उग आई है। घास-फूस के कारण यह लगता ही नहीं कि, यह मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर है। वीवीआईपी परिसर का यह नजारा लोक कर्म विभाग के काम पर सवाल खड़े कर सकता है।