पेंच की तरह यहां भी गाइड का बनेगा ए,बी,सी ग्रेड

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-16 08:40 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पर्यटकों को जंगल सफारी कराने वाले गाइड की पेंच में श्रेणी (ग्रेड) हैं, जिसमें ए, बी व सी श्रेणी है, ताकि पर्यटक अपनी सुविधा अनुसार गाइड का चयन कर सकें। नागपुर जिले का उमरेड करांडला अभयारण्य भी पेंच व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत शामिल हुआ है। ऐसे में अब यहां भी जल्द ही गाइड की श्रेणी बनाई जाएगी।

गाइड देते हैं जानकारी : पेंच का जंगल पर्यटकों के लिए हमेशा से आकर्षण रहा है। यहां आने वालों को जंगल भ्रमण करते समय जानकारियां गाइड के माध्यम से दी जाती हैं। 800 स्वेयर किमी के दायरे में फैले इस जंगल के भ्रमण के दौरान गाइड के माध्यम से पर्यटकों को पूरी जानकारी दी जाती है, लेकिन गाइड वर्ग में कई गाइड ऐसे भी होते हैं, जिन्हें पूरा ज्ञान नहीं होता है। कुछ अंग्रेजी में पर्यटकों से बात नहीं कर पाते हैं, जिससे दोनों वर्ग को परेशानी होती है। इन्हीं बातों को समझते हुए वन विभाग ने गाइड की श्रेणी तय की है। इसमें अंग्रेजी के जानकार से लेकर पर्यटकों से अच्छा बर्ताव व बातचीत में निपुण गाइड को पहले यानी ए श्रेणी में रखा गया है, वहीं इससे थोड़ा कम रहने वाले गाइड को बी श्रेणी में तथा अन्य गाइड को सी श्रेणी में रखा गया है। हालांकि अभी तक केवल पेंच व्याघ्र प्रकल्प में ही ऐसा हो रहा था, लेकिन अब उमरेड करांडला में भी ऐसा किया जाने वाला है। यहां गोठनगांव, उमरेड व करांडला गेट है। जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। यहां कुल 16 से ज्यादा गाइड हैं, जिन्हें प्रशिक्षित कर वन विभाग ग्रेडेशन करने वाला है।


Tags:    

Similar News