नागपुर: ओंकार नगर में डुप्लीकेट चाबी बनाकर दो फ्लैट से 3.58 लाख का माल चुराया
- शराब की दुकान से 2.22 लाख रु. का माल चोरी
- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर मजदूर की कर दी हत्या
डिजिटल डेस्क, नागपुर. ओंकार नगर के तिरुपति अपार्टमेंट में दो फ्लैट से चोर नकदी और आभूषण चुरा ले गए। इस घटना से अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों मं हड़कंप मच गया। अजनी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। फुटेज के आधार पर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। सुनीता केवटे (54) गृहिणी हैं। उनके पति व बेटी का देहांत हो चुका है। बेटा बाहर नौकरी करता है। वह अकेली फ्लैट में रहती हैं। 27 जनवरी से 2 फरवरी के बीच में वह किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अहमदाबाद गई हुई थीं। गौरतलब है कि चोरों ने वारदात को डुप्लीकेट चाबी की मदद से अंजाम दिया। चोर ढाई लाख के आभूषण चुरा लिए। उसके बाद चोर ने सुनीता के पड़ोसी प्रिंस प्रमोद गायकवाड़ के फ्लैट को निशाना बनाया। घटना के समय प्रिंस काम पर गया था। पत्नी मायके गई थी। उसके यहां से भी चोर 70 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण, ऐसे कुल दोनों फ्लैट से 3 लाख 58 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। अपार्टमेंट में करीब 15 से 20 लोग परिवार के साथ रहते हैं, लेकिन उन्हें चोरी की भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने फुटेज बरामद किए है। उसके आधार पर उपनिरीक्षक मादेवार और उनकी टीम आरोपियों को सरगर्मी से तलाश रही है।
शराब की दुकान से 2.22 लाख रु. का माल चोरी
कलमना क्षेत्र में एक शराब दुकान से चोर विविध शराब की बोतलें व डीवीआर सहित करीब 2 लाख 22 हजार 160 रुपए का माल चुरा ले गया। तुकड़ोजी नगर, मानेवाडा रोड निवासी प्रणय सुरेश भांडारकर की पावनगांव रोड, हनुमान नगर, कलमना में देसी शराब की दुकान है, पर बंद है। गत 1-2 फरवरी के दरमियानी रात चोर दुकान के कंपाउंड वॉल के गेट व दुकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर करीब 2.22 लाख रुपए का माल चुरा ले गया। कलमना पुलिस ने धारा 461, 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है।
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर मजदूर की कर दी हत्या
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। उस पर चाकू से वार किया गया। घटना के बाद कपिल नगर थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक को िगरफ्तार कर लिया गया। नारी रोड पर समता नगर में उन्नति कालोनी निवासी मंगेश गणेश मेंढ़े (45) मजदूरी करता था। शुक्रवार को रात करीब 11.15 बजे वह घर जा रहा था। टेका नाका स्थित सन्याल नगर में परिचित दत्तू उर्फ दत्या उर्फ राहुल रमेश रामटेके (19) ने मंगेश काे रास्ते में रोका और शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मंगेश ने पैसे देने से इनकार किया, तो इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया। हाथापाई हो गई और इस दौरान तैश में आकर दत्तू ने जेब से चाकू निकाला और मंगेश के सीने पर तीन वार कर दिए। हमले में मंगेश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी। हत्या का मामला होने से आला पुलिस अधिकारी सदल बल मौके पर पहुंचे। प्रकरण दर्ज िकया गया। खोजबीन के दौरान आरोपी दत्तू पुलिस के हाथ लगा। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
00000