कार्रवाई: कार से 7.61 लाख का गांजा जब्त, 2 गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश से खपाई जा रही थी खेप
- हवाई अड्डा रोड पर पकड़े गए
- बड़े तस्करों तक पुलिस नहीं पहुंची
डिजिटल डेस्क, नागपुर. स्थानीय मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने रविवार को वर्धा रोड पर दबिश देकर उत्तर प्रदेश के दो आरोपियों को कार से गांजे की तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ बेलतरोड़ी थाने में प्रकरण दर्ज कर लाखों रुपए का माल जब्त किया गया है।
हवाई अड्डा रोड पर पकड़े गए
आरोपी गांजा तस्कर यशपाल नानकचंद चव्हाण (32) और अंकित श्यामवीर सिंह (21), दोनों उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के अकबरपुर निवासी हैं। उनकी कार (एच.आर.-26-ए.एक्स.-0127) में 50 किलो 770 ग्राम गांजा (कीमत 7 लाख 61 हजार 550 रुपए) मिला है। कार सहित कुल 17 लाख 71 हजार 550 रुपए का माल जब्त किया गया है।
रविवार को तड़के क्राइम ब्रांच का मादक पदार्थ विरोधी दस्ता वर्धा रोड पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रोड पर गश्त लगा रहा था। इस दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपियों की कार रोकी। कार की तलाशी लेने पर गांजा मिला।
बड़े तस्करों तक पुलिस नहीं पहुंची
आरोपी उत्तर प्रदेश से गांजा ला रहे थे और इसकी खेप पहुंचाने जा रहे थे। बेलतरोड़ी थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। रविवार को अवकाशकालीन अदालत में पेश कर उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इसके पूर्व भी बड़े पैमाने पर गांजा पकड़ा गया था। कार्रवाई के दौरान सिर्फ वाहन चालक व क्लीनर को ही पकड़ा जाता है, लेकिन इससे जुड़े बड़े तस्करों तक अभी तक पुलिस नहीं पहुंची है।