लोकसभा का रण: पूर्व नागपुर क्षेत्र में निकली गडकरी की लोकसंवाद यात्रा, कार्यकर्ताओं में उत्साह

  • केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी की लोकसंवाद यात्रा
  • मंत्री नितीन गडकरी का स्थानों पर स्वागत किया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-15 11:45 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पूर्व नागपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी की लोकसंवाद यात्रा निकली। विविध स्थानों पर उनका स्वागत किया गया। रविवार को सतरंजीपुरा स्थित सुनील होटल के सामने से यात्रा आरंभ हुई।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक कृष्णा खोपडे, पूर्व नगरसेवक बाल्या बोरकर, राकांपा अजित गुट के शहर अध्यक्ष प्रशांत पवार, शिवसेना शिंदे गुट के जिला प्रमुख सूरज गोजे, पूर्व नगरसेवक चेतना टांक उपस्थित थे। भारत माता चौक में क्रेन से गडकरी को पुष्पहार भेंट किया गया।

भवानी माता हास्पीटल के कर्मचारियों ने भी स्वागत किया। मारवाड़ी चौक, प्रेमनगर, कालीमाता मंदिर, भरतवाड़ा चौक, सीमेंट रोड, श्याम नगर मार्ग से पारडी के हनुमान मंदिर में यात्रा का समापन हुआ।

चुनाव खर्च का तीसरा ऑडिट 16 अप्रैल को

नागपुर और रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों का चुनाव खर्च का तीसरा आडिट 16 अप्रैल को होगा। जिलाधीश कार्यालय के बचत भवन में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चुनाव खर्च का आडिट होगा। खर्च सनियंत्रण कक्ष ने सभी उम्मीदवारों या उनके अधिकृत खर्च प्रतिनिधियों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की अपील की है।

नागपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए खर्च निरीक्षक गुरु भाष्यम और रामटेक लोकसभा क्षेत्र के लिए खर्च निरीक्षक अनुनय भाटी और मनीष द्विवेदी की उपस्थिति में यह आडिट किया जाएगा। चुनाव खर्च सनियंत्रण कक्ष ने कहा कि इन खातों के ऑडिट में अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी।

नागपुर व रामटेक लोक सभा के लिए इसके पूर्व 5 व 10 अप्रैल को खर्च का आडिट हो चुका है। नागपुर व रामटेक से प्रमुख उम्मीदवार नितीन गडकरी, विकास ठाकरे, राजू पारवे व श्यामकुमार बर्वे के चुनाव खर्च का हिसाब का मिलान नहीं होने से खर्च सनियंत्रण कक्ष इन्हें नोटिस दे चुका है।


Tags:    

Similar News