पलटवार: पूर्व गृहमंत्री के बेटे सलिल ने कहा - हम किसी की धमकी से नहीं डरते, जो धमका रहे वे कोर्ट का आब्जर्वेशन पढ़ें

  • पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख ने दी भाजपा नेताओं को नसीहत
  • चांदीवाल आयोग तो पहले ही क्लीन चिट दे चुका है
  • 130 बार छापा मारने के बाद भी जांच एजेंसियों को कुछ नहीं मिला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-29 15:42 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने लगाए आरोपों के बाद भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर अनिल देशमुख के बेटे व राकांपा नेता सलिल देशमुख ने फिर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। तल्ख शब्दों में सलिल ने कहा है- 3 साल पहले झूठे आरोपों में अनिल देशमुख को गिरफतार किया गया था। लेकिन माननीय न्यायालय ने जमानत देते हुए आब्जर्वेशन अर्थात निरीक्षण दर्ज किया है। कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर नहीं बल्कि प्रकरण की विश्वसनीयता नहीं होने के मेरिट पर जमानत दी है। अब कई लोग बयानबाजी कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। जो लोग अनिल देशमुख की जमानत रद्द कर उन्हें जेल में डालने की धमकी दे रहे हैं वे पहले कोर्ट के आब्जर्वेशन को पढ़ें। अध्ययन करें। हम किसी की धमकी से घबराते नहीं है। सोमवार को प्रेस कांफरेंस में सलिल देशमुख बोल रहे थे। अनिल देशमुख ने आरोप लगाया था कि जब वे गृहमंत्री थे तब देवेंद्र फडणवीस ने उनपर दबाव लाया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्मंत्री अजित पवार, मंत्री आदित्य ठाकरे, मंत्री अनिल परब के बारे में झूठा शपथपत्र दर्ज कराने को कहा जा रहा था। ऐसा किया जाता, तो तब की सरकार तत्कालीन गिर जाती।

फडणवीस की बात नहीं सुनी तो उन्हें यानी अनिल देशमुख को गृहमंत्री रहते हुए जेल भेज दिया गया था। अनिल देशमुख के आरोपों पर भाजपा नेताओं ने आलोचना की है। कहा है कि इस तरह बेबुनियाद आरोप लगाएंगे तो वे फिर से जेल जाएंगे। देशमुख के पुत्र व जिला परिषद सदस्य सलिल देशमुख ने कहा है कि कोर्ट के अनुसार अनिल देशमुख के विरोध में कोई सबूत नहीं मिला है। जो भी आरोप लगाए गए वे सुने सुनाए व मौखिक है। कोर्ट ने यह भी लिखा है कि कागजात व बयान के आधार पर लगता है कि भविष्य में अनिल देशमुख को प्रकरण में दोषी नहीं ठहराया जा सकेगा। 2 वर्ष पहले चांदीवाल आयोग ने अनिल देशमुख को क्लीन चिट दी है। सलिल देशमुख ने कहा- भाजपा नेताओं ने हमें कई बार जेल में डालने की धमकी दी। 130 बार छापामार कार्रवाई करायी। मेरी 6 साल की बेटी की भी जांच की गई। लेकिन हमारा परिवार इस तरह की धमकियों से नहीं डरनेवाला है।

Tags:    

Similar News