जांच: चाय नहीं मिली तो डॉक्टर ने ऑपरेशन छोड़ा, जांच शुरू

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय डवले ने मामले की जांच के आदेश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-07 06:19 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चाय की तलब में परिवार नियोजन के ऑपरेशन बीच में छोड़ने की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जिला परिषद उपाध्यक्ष के पत्र के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय डवले ने मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। तीन सदस्यीय समिति में डॉ. सचिन हेमके, डॉ. प्रवीण राऊत, व बुटे नामक अधिकारी को शामिल किया गया है। ऑपरेशन अधूरा छोड़ने वाले का नाम डॉ. भलावी बताया गया है। मौदा के खात स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. भलावी को चाय नहीं मिलने पर ऑपरेशन अधूरा छोड़कर चले गए। इससे केंद्र में हड़कंप मच गया।

शुक्रवार को खात के केंद्र में पूर्व नियोजित आठ महिलाओं को परिवार नियोजन का ऑपरेशन करने के लिए बुलाया गया था। शुरुआत में डॉ. भलावी ने चार ऑपरेशन किए। इसके बाद उन्होंने चाय मंगवायी। चाय समय पर नहीं आने पर डॉ. भलावी केंद्र से बाहर चले गए। जिन महिलाओं का ऑपरेशन नहीं हुआ, उनके परिजनों ने जिप की सदस्य राधा अग्रवाल व सरपंच माधुरी वैद्य को जानकारी दी। दोनों केंद्र पहुंचने पर उन्हें माजरा समझ में आया। उन्होंने जिला स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क कर दूसरे डॉक्टर की व्यवस्था करवाई, तब जाकर ऑपरेशन हुए। इस घटना की जानकारी जिला परिषद उपाध्यक्ष को मिलते ही उन्होंने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को जानकारी देकर जांच की मांग की। जांच रिपोर्ट के बाद ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

Tags:    

Similar News