नागपुर: वन विभाग के गेस्ट रूम में लगी आग

  • गेस्ट रूम में लगी आग
  • आग वन विभाग के गेस्ट रूम में लगी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-31 13:52 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. गुरुवार की रात को सेमिनरी हिल्स में बने वन विभाग के गेस्ट रूम में आग लग गई थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया गया। पंचनामा के दौरान करीब 1 लाख 5 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सेमिनरी हिल्स में वन विभाग के वन वाटिका नामक 14 गेस्ट रूम हैं, जहां बाहर से आने वाले वन अधिकारियों को व दूसरे गेस्ट को रहने की व्यवस्था कराई जाती है। यहां एक रूम बंद था।

रात में भीतर से धुआं निकलते देखा गया। ऐसे में सामने रहने वाले गेस्ट द्वारा वन कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद इसे खोलने पर अंदर आग धधक रही थी। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंच कर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस बीच रूम में रखे टीवी, फ्रीज व एसी जलकर खाक हो गया था

Tags:    

Similar News