चुनाव: एक - एक वोट है कीमती - अब जिले के 1,385 वोटरों के घर जाकर कराया जाएगा मतदान
- पूरे जिले में 42 लाख 72 हजार 366 मतदाता हैं
- 85 प्लस वालों की संख्या 59 हजार से अधिक
- 20 हजार से ज्यादा दिव्यांग मतदाता दर्ज हैं
डिजिटल डेस्क, नागपुर. जिलाधीश व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने कहा कि जिले में रामटेक व नागपुर लोकसभा सीटें हैं। यहां 42 लाख 72 हजार 366 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। रामटेक में 20 लाख 49 हजार 85 व नागपुर में 22 लाख 23 हजार 281 वोटर हैं। पोलिंग पार्टी जिले में 1385 वोटरों के घर जाकर मतदान प्रक्रिया पूर्ण करेगी। रामटेक में 2405 और नागपुर में 2105 इस तरह जिले में कुल 4510 मतदान केंद्र हैं।
प्रोत्साहित करने अनेक कार्यक्रम
उन्होंने जिलाधीश कार्यालय के बचत भवन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि जिले में 85 व उससे ज्यादा आयु के 59 हजार 98 मतदाता हैं। पहली बार वोट डालने वाले 18 से 19 आयु वर्ग के 61 हजार 635 मतदाता हैं। जिले में दिव्यांग वोटरों की संख्या 20 हजार 37 है। निर्वाचन आयोग ने 85 व उससे अधिक आयु के व दिव्यांगों के लिए घर बैठकर वोटिंग करने की व्यवस्था की है। इसके लिए फार्म डी 7 भरना होता है। जिन लोगों ने इस तरह का फार्म भरकर दिया, ऐसे लोगों की संख्या 1385 है। इसमें 85 प्लस के 1205 व दिव्यांग वोटरों की संख्या 180 है। जिले में वोटिंग प्रतिशत 75 फीसदी तक करना है और लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विविध कार्यक्रम लिए जाएंगे। नागपुर में 26 आैर रामटेक में 28 उम्मीदवार हैं। इस दौरान रामटेक लोकसभा निर्वाचन अधिकारी तुषार ठांेबरे, उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण महिरे, जिला सूचना अधिकारी विनोद रापतवार उपस्थित थे।
6 को 7 हजार से अधिक लोग जमा होंगे केपी में
जिलाधीश व जिला निर्वाचन अधिकारी डा. इटनकर ने बताया कि जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए विविध इंवेट व कार्यक्रम लिए जाएंगे। बहुमंजिला फ्लैट स्कीमों व बहुमंजिला इमारतों में रहने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा। स्कूल-कालेजों में जाकर जागरुकता की जाएगी। इंवेट्स के माध्यम से प्राेत्साहित किया जाएगा। मैराथन भी किया जाएगा। 6 अप्रैल को सुबह 6.30 बजे 7 हजार से अधिक लोग कस्तूरचंद पार्क पर जुटेंगे और सभी को वोटिंग बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। 19 मार्च तक विविध कार्यक्रम लिए जाएंगे।
85 प्लस वोटर - 59098
पहली बार (18-19) वोटर - 61635
दिव्यांग वोटर - 20037
रामटेक लोक सभा
काटोल 273814
सावनेर 314605
हिंगणा 424158
उमरेड 293829
कामठी 466231
रामटेक 276448
कुल 2049085
पुरुष -1044891, महिला -1004142, तृतीयपंथी - 52
नागपुर लोक सभा
दक्षिण-पश्चिम नागपुर 376408
दक्षिण नागपुर 372495
पूर्व नागपुर 387762
मध्य नागपुर 315849
पश्चिम नागपुर 365343
उत्तर नागपुर 405424
कुल 2223281
पुरुष -1113182, महिला - 1109876, तृतीयपंथी - 223
दो बार घर पहुंचेंगी पोलिंग पार्टी : फार्म 12 डी भरनेवालों के घर जाकर मतदान लिया जाएगा। जिले में 1385 लोगों के घर दो बार जाया जाएगा।