नागपुर: साढ़े तीन महीने बाद भी 11वीं की प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं, 42 प्रतिशत सीटें रिक्त
- अभिभावकों में नाराजगी का माहौल
- ऑनलाइन प्रक्रिया पर उठा सवाल
- नागपुर में अब भी 42 प्रतिशत सीटें रिक्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर. ग्यारहवीं के लिए राज्य के महानगरपालिका के क्षेत्र में ऑनलाइन केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की गई है। 24 मई से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई थी। तब से अभी तक तीन नियमित राउंड और 4 स्पेशल राउंड पूरे हुए है। साथ ही 2 सितंबर से 5 वा स्पेशल राउंड शुरू हुआ है। फिर भी नागपुर महानगरपालिका क्षेत्र में 54710 सीटों में 22975 सीटें याने कुल सीटों के 42 प्रतिशत सीटे अब भी रिक्त है। पिछले साढ़े तीन महिने से ग्यारहवीं के लिए चल रही ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है। चौकाने वाली बात है कि, 5 स्पेशल राउंड पूरे होने बाद और दो स्पेशल राउंड होने वाले है। इसके बाद डेली मेरीट राउंड आयोजित किया जाएगा। अगर तीन से चार महिने सिर्फ प्रवेश प्रक्रिया में बीत जाऐगें तो छात्रों पढ़ेगें कब? यह सवाल उठाया जा रहा है। इतना ही नही इस ऑनलाइन प्रक्रिया में हो रहे विलंब पर छात्र तथा अभिभावकों ने नाराजगी का माहौल बना है।
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा मुंबई, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, नासिक, अमरावती, नागपुर महानगरपालिका क्षेत्रों में 2024-25 वर्ष के लिए कक्षा 11वीं के लिए यह आनलाइन केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की गई है। छात्रों को अपने शहर का चयन करना है और वेबसाइट https://11thadmission.org.in से 11वीं प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी है।
महानगरपालिका क्षेत्र के 200 कॉलेजों में 54710 सीटों के लिए यह प्रवेश प्रक्रिया क्रियान्वित की जा रही है। इन 7 राउंड के तहत कैप राउंड में 26 हजार 803 और कोटा के तहत 4 हजार 932 यानी कुल 31 हजार 735 छात्रों ने प्रवेश लिया है। अब कैप राउंड में 18 हजार 909 और कोटा के तहत 4 हजार 66 ऐसे कुल 22 हजार 975 सीटें रिक्त है।
यानी अभी तक कुल सीटों में 58 प्रतिशत ही सीटों पर प्रवेश निश्चित हुआ है। अब भी 42 प्रतिशत सीटें रिक्त है। इसलिए राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए 2 सितंबर से 5 वां स्पेशल राउंड शुरू किया है। इसमें 14 सितंबर तक छात्रों को संबंधित कॉलेजों में अपना प्रवेश निश्चित करना है।