फ्रीडम पार्क की घटना: पार्टी से घर जा रही इंजीनियरिंग की छात्रा से छेड़छाड़, तीन बाइक्स पर सवार थे युवक
- 7-8 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
- तीन बाइक पर सवार थे
- बीच-बचाव करने पर कैब चालक से भी मारपीट की
डिजिटल डेस्क, नागपुर. महिला दिवस की पूर्व रात शहर में पार्टी कर घर लौट रही छात्रा और कैब चालक से 7-8 युवकों ने मारपीट की। बर्डी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों का सुराग नहीं मिला है। फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चंद्रपुर निवासी इंजीनियरिंग की छात्रा त्रिमूर्ति नगर में किराए से रहती है और वर्धा रोड स्थित गायकवाड़ पाटील इंजीनियरिंग कॉलेज पढ़ती है। गुरुवार की रात छात्रा ने ऋषभ महाजन नामक मित्र के फ्लैट में पार्टी के बाद घर जाने के लिए कैब किराए पर ली। कैब का पेट्रोल खत्म होने से चालक ने फ्रीडम पार्क के पास कैब रोकी और दूसरे कैब चालक मित्र को बुलाया। इस दौरान छात्रा कैब के पास खड़ी थी। उसी समय तीन बाइक पर ट्रिपल सीट 7-8 युवक वहां पहुंचे, जिसमें पीले रंग की शर्ट पहने युवक ने छात्रा से छेड़छाड़ कर से तमाचे जड़ दिए। बीच-बचाव करने पर कैब चालक से भी मारपीट की और गाली-गलौज कर छात्रा को आठ दिन के भीतर उठा ले जाने की धमकी दी। इस घटना से तनाव का माहौल बना रहा। सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी गई। बर्डी पुलिस सदल-बल मौके पर पहुंची। कैब चालक हिमांशु गोरखे और अक्षय चौधरी की शिकायत पर असंज्ञेय प्रकरण दर्ज किया गया है, जबकि छात्रा की शिकायत पर छेड़छाड़ और मारपीट का मामला आरोपी युवकों के खिलाफ दर्ज किया गया है।
फेल होने के डर से छात्र ने लगा ली फांसी, हो गई मौत
दूसरे मामले में पर्चा खराब होने पर छात्र ने फांसी लगा ली। उसकी मौत हो गई। गणेशपेठ थाने में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया। मृतक गुजरवाड़ी निवासी अनूप बंटी सोनटक्के (16) है। शुक्रवार को शाम करीब 630 बजे अनूप ने लकड़ी की बल्ली को दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। वह कक्षा 10वीं में था। दसवीं की परीक्षा शुरू हुई है। अनूप का पहला पर्चा खराब गया था। उसे फेल होने का डर सता रहा था। संभवत: इसलिए उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। उसके पिता कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। मां गृहिणी है। बड़ी बहन पढ़ती है।