नागपुर: ईएफटी टिकटें बढ़ा रहीं कंफर्म यात्रियों की परेशानी, अब तेज हुई यह मांग
- गाड़ियों में एलएचबी कोच लगाये जा रहे
- स्लीपर व जनरल के कोच कम हो गए
- परिणामस्वरूप इसमें यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है
डिजिटल डेस्क, नागपुर. इन दिनों गाड़ियों में एलएचबी कोच लगाये जा रहे हैं, जिसके कारण स्लीपर व जनरल के कोच कम हो गए हैं। परिणामस्वरूप इसमें यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। इसके अलावा टीटीई द्वारा ईएफटी (एक्सेस फेयर टिकट) देकर इस समस्या को और भी विकराल किया जा रहा है। दरअसल, कई यात्री साधारण डिब्बे की टिकटें लेकर स्लीपर में चढ़ रहे हैं। पकड़े जाने पर जुर्माना देकर ईएफटी टिकट बनवा लेते हैं और स्लीपर में ही सफर कर रहे हैं। इस कारण जो पहले से कंफर्म टिकट लेकर सफर कर रहे हैं, उनकी परेशानी बढ़ रही है। नागपुर से उत्तर प्रदेश, बिहार की ओर जाने वाली बागमती एक्सप्रेस, राप्तीसागर एक्सप्रेस, दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस में यही हाल हो रहा है।
अब तेज हुई यह मांग
किसी भी गाड़ी में स्लीपर कोच में सफर करनेवालों की संख्या ज्यादा होती है। वही छोटे स्टेशन तक जानेवाले जनरल की टिकट निकालते हैं, लेकिन इन दिनों कई गाड़ियों से उक्त दोनों श्रेणी की टिकटें कम कर रखी है, जिसके कारण जनरल की टिकट निकालने के बाद जनरल के डिब्बों में जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में वह यात्री स्लीपर कोच में चढ़कर ईएफटी टिकटें बना कर सफर कर रहे हैं। स्लीपर में वैसे ही प्रतीक्षासूची के यात्री भी मौजूद रहते हैं। ऐसे में यहां भीड़ विकराल हो रही है। यात्री संगठनों की ओर से ईएफटी टिकटों को सोच समझकर यात्रियों को देने की मांग की है, ताकि महीनों पहले आरक्षण कर सफर करने वाले यात्रियों को परेशान न होना पड़े।
सीएसआईआर-नीरी का स्थापना दिवस कल
उधर सीएसआईआर-नीरी (सीएसआईआर-राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान) का 66 वां स्थापना दिवस 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे नीरी के सभागार में मनाया जाएगा। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। नीरी की शुरुआत से लेकर अब तक की विकास यात्रा की जानकारी दी जाएगी। 65 सालों में राष्ट्र को दी गई सेवाएं व अनुसंधान समेत विविध विषयों के बारे में बताया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में वैज्ञानिक व जीवन विज्ञान, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के महानिदेशक डॉ. उपेंद्र कुमार सिंह, विशेष अतिथि के रूप में एसईआरबी फेलाे विभाग के प्राेफेसर बी. एन. गाेस्वामी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।