नागपुर: शिक्षा है बाघिन का दूध, जो पीएगा वही दहाड़ेगा - अब्दुल सत्तार

  • सेंट्रल इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन
  • अब्दुल सत्तार ने बताया शिक्षा का महत्व

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-10 12:06 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सेंट्रल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का उद्धाटन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के महत्व को विषद करते हुए राज्य के कैबिनेट मंत्री व उद्घाटक अब्दुल सत्तार ने विद्यार्थियों से कहा कि, शिक्षा बाघिन के दूध की तरह है, जो इसे पीएगा वह दहाड़े बिना नहीं रह सकता। उन्होंने सामाजिक मदद के लिए नवाचार को बढ़ावा देने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. अनीस अहमद, विधायक व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास ठाकरे, डॉ. अब्दुल अहद, डॉ. एस. एम. राज, डॉ. रवि कलसाईत, आरफा सुल्ताना, मदनकुमार कड़वे डॉ. यास्मीन सिद्दीकी, डॉ. स्वाति राऊत, डॉ. सीमा चिखले, फारुक मदार आदि विविध विभागों के प्राचार्य तुषार मेश्राम, सैयद अब्दुल माजिद, सैयद रिजवान अली व शिक्षक-कर्मचारी प्रमुखता से उपस्थित थे। 

Similar News