नागपुर: स्टाम्प पेपर की किल्लत दिनभर भटकते रहे लोग, कुछ को दोगुना दाम देने पड़े

  • जिन चुनिंदा लोगों को मिले उन्हें दोगुना दाम देने पड़े
  • मंगलवार व शुक्रवार को स्टाम्प पेपर जारी किए जाते हैं
  • नामी कंपनी के नाम पर बेचा जा रहा था नकली माल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-09 10:20 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. जिले में पिछले चार दिनों से स्टाम्प पेपर की भारी किल्लत चल रही है। कोषागार की ओर से सप्ताह में दो दिनमंगलवार व शुक्रवार को स्टाम्प पेपर जारी किए जाते हैं, लेकिन मंगलवार को जारी नहीं होने से लोग स्टाम्प पेपर के लिए दिनभर भटकते रहे। कोषागार कार्यालय ने गुरुवार की शाम को स्टाम्प पेपर का वितरण किया गया। जिले में 105 स्टाम्प वेंडर हैं और कोषागार कार्यालय की ओर से मंगलवार व शुक्रवार को प्रति वेंडर 1-1 लाख के स्टाम्प वितरित किए जाते हैं। मंगलवार को स्टाम्प वितरित नहीं होने से मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को स्टाम्प पेपर की भारी किल्लत रही। उपनिबंधक कार्यालयों में स्टाम्प पेपर के अभाव में रजिस्ट्री व अन्य जरूरी काम नहीं हो सके। जिन चुनिंदा लोगों को स्टाम्प पेपर मिले, उसके लिए दोगुना दाम देने पड़े। गुरुवार को दिनभर स्टाम्प वेंडरों के पास स्टाम्प के लिए लोगों की भीड़ रही।

शासकीय कार्यालय बंद होने के बाद लोग अपने घर लौट गए और उसके बाद शाम को कोषागार कार्यालय ने मंगलवार व शुक्रवार 8 मार्च का स्टाम्प पेपर का कोटा वितरित किया। गुरुवार को स्टाम्प की मांग बढ़ने का एक कारण यह भी रहा कि, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को शासकीय अवकाश रहेगा। कोषागार अधिकारी से मिले वेंडर :मंगलवार को स्टाम्प नहीं मिलने पर स्टाम्प वेंडर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को काेषागार अधिकारी श्री बोरकर से मुलाकात की और स्टाम्प पेपर की किल्लत होने की जानकारी दी। उन्होंने स्टाम्प पेपर देने का भरोसा दिया, लेकिन गुरुवार शाम को स्टैंप पेपर दिए गए। मुंबई से स्टाम्प पेपर पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने का जवाब वेंडरों को दिया गया।

50 फीसदी कोटा मिलेगा

आगामी मंगलवार को कोषागार कार्यालय से एक लाख की बजाय 50 हजार के ही स्टाम्प पेपर वितरित किए जाएंगे। एक वेंडर को 50 हजार के स्टाम्प पेपर मिलेंगे। इसके बाद पूरा कोटा (एक लाख) जारी करने का भरोसा कोषागार कार्यालय की तरफ से वेंडरों को दिया गया है।

नामी कंपनी के नाम पर बेचा जा रहा था नकली माल

अपराध संवाददाता, नागपुर. नामी कंपनी के नाम से कपड़े बेचने वाली दुकान पर तहसील पुलिस ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान लाखों रुपए के कपड़े जब्त किए गए हैं। बंटी मंशानी, जरीपटका निवासी की इतवारी में गुरु गोविंद सिंग ट्रेडिंग नामक कपड़ों की दुकान है। प्यूमा कंपनी के अधिकारियों को गुप्त जानकारी मिली कि, उनकी कंपनी के नाम से बंटी की दुकान में नकली माल बेचा जाता है। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। तहसील पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान 175 हाफ शर्ट, 140 ट्रेक पेंट, 215 टी-शर्ट, 26 जैकेट आदि कुल 4.25 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है।


Tags:    

Similar News