कोहरा :: आठ दिन में रेलवे को 4 करोड़ की चपत, 46,602 टिकट रद्द

नागपुर मंडल से 62,861 यात्रियों ने टिकटें रद्द की

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-03 05:51 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर । उत्तर भारत में कोहरे के कारण गाड़ियां स्टेशनों पर लेट पहुंच रही हैं। 25-25 घंटे तक गाड़ियां विलंब से चलने के कारणयात्रियों के सब्र का बांध टूट रहा है और टिकटें रद्द कर रहे हैं। आंकड़ों की बात करें, तो पिछले 8 दिन में नागपुर मंडल से 62,861 यात्रियों ने टिकटें रद्द की हैं। वही नागपुर स्टेशन की बात करें, तो 46,602 यात्रियों ने टिकट रद्द कर रेलवे की तिजोरी से करोड़ों रुपए वापिस लिए हैं।

40 व 60 की रफ्तार से चल रहीं गाड़ियां : दिसंबर के अंत में कड़ाके की ठंड के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा। कोहरा होने पर सुरक्षा की दृष्टि से रेल प्रशासन कॉशन पर गाड़ियां चलाता है, ताकि आपात स्थिति में गाड़ियों को सुरक्षित तौर पर रोका जा सके। वर्तमान में 110 की रफ्तार से चलने वाली गाड़ियों को कुछ हिस्से में 40 व 60 की रफ्तार से चलाने के कारण गाड़ियां गंतव्य तक देरी से पहुंच रही हैं। दिल्ली से नागपुर आने वाली गाड़ियां लगातार 11-11 घंटे विलंब से आ रही हैं। जिसमें देहरादून-मदुराई एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस, दिल्ली-हैदराबाद एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-बंगलुरु एक्सप्रेस, तेलंगाना-नई दिल्ली एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस आदि गाड़ियां शामिल हैं। ऐसे में कुछ यात्रियों ने इंतजार करना मुनासिब समझा, वही कई यात्रियों ने टिकटें रद्द कर दी हैं।

इस तरह रद्द हुईं टिकटें : 25 दिसंबर को 7,993 यात्रियों ने टिकट रद्द की। 26 दिसंबर को 8,137, 27 दिसंबर को 7,684, 28 दिसंबर को 8,449, 29 दिसंबर को 8,236, 30 दिसंबर को 7,740, 31 दिसंबर को 6,856, 1 जनवरी को 7,766, कुल 62,861 यात्रियों ने टिकटें रद्द करते हुए लगभग 4 करोड़ रुपए रेलवे की तिजोरी से वापिस लिए हैं।

Tags:    

Similar News