नियमों का पालन करने पर मिलेगा "ट्रैफिक रिवॉर्ड'

Follow the rules and get "Traffic Reward"

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-03 10:06 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक रिवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।  महत्वाकांक्षी प्रकल्प का केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हाथों आज लोकार्पण हो रहा है। वर्धा रोड पर होटल रेडिसन ब्ल्यू में शाम 7 बजे समारोह का अायोजन किया गया है।

ऐसे होगा मूल्यांकन : ट्रैफिक रिवॉर्ड के लिए वाहन चालक को गूगल प्ले स्टोर अथवा एपल स्टोर पर ट्रैफिक रिवार्ड एप डाउनलोड कर पंजीकृत करना होगा। पंजीकरण करने पर ट्रैफिक रिवॉर्ड टैग संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचाया जाएगा। टैग वाहन पर लगाना होगा। टैग लगा वाहन रेड सिग्नल पर रुकेगा, तब आरएफआईडी स्कैनर अपने-आप टैग को स्कैन करेगा। नियम का पालन करने वाले वाहन चालक को एप में 10 प्वाइंट मिलेंगे। जमा होने वाले प्वाइंट बीपीसीएल, बजाज अलायंस, पिज्जा हट, केएफसी, किंग्स-वे अस्पताल, एलेक्सिस अस्पताल आदि 100 से अधिक ब्रांड के साथ रिडिम कर सकेंगे।

10 सिग्नलों पर सक्रिय होगी प्रणाली : शहर में फिलहाल 10 िसग्नलों पर यह प्रणाली सक्रिय की जाएगी। इस एप पर 35 करोड़ रुपए के ऑफर्स उपलब्ध कराए गए हैं। आकर्षक पुरस्कारों में बीपीसीएल पेट्रोल पंप पर नि:शुल्क पेट्रोल, बजाज अलायंस के बीमा प्रीमियम में छूट आदि विभिन्न ब्रांड पर आकर्षक ऑफर दिए जाएंगे।

यहां होगा पंजीकरण : यह प्रकल्प सोशल इम्पैक्ट इेनोवेशन प्रा. लि. के माध्यम से अमल में लाया जा रहा है। वीएनआईटी को प्रकल्प प्रबंधन सलाहकार नियुक्त किया गया है। शहर में एक लाख से ज्याद टैग नि:शुल्क वितरण किए जाएंगे। पंजीकरण www.trafficrewards.in वेब-साइट अथवा 7879066066 नंबर पर मिसकॉल कर किया जा सकता है। प्रकल्प के लोकार्पण समारोह में स्मार्ट सिटी सीईओ अजय गुल्हाने, उपायुक्त रवींद्र भेलावे, कार्यकारी अभियंता (विद्युत) अजय मानकर उपस्थित रहेंगे।

Tags:    

Similar News