नागपुर: कंपनी का चालक तो कंडक्टर एसटी का होगा, 20 नई ई-बसें इसी माह से दौड़ेंगी
- कोरोना का असर पड़ा
- यात्री हित में निर्णय
डिजिटल डेस्क, नागपुर. जल्द ही एसटी बसों की कमी को ई-बसें पूरा करने वाली हैं। एसटी महामंडल इसी माह निजी कंपनी से 20 नई ई-बसों को हायर करने वाला है। इसमें चालक कंपनी का रहेगा, लेकिन कंडक्टर एसटी का होगा। बताया जा रहा है कि प्रति किमी के हिसाब से निजी कंपनी को पैसे दिए जाएंगे। कोरोना के पहले भी एसटी महामंडल में निजी बसें संचालित होती थीं, लेकिन इस बार के फैसले से कुछ एसटी कर्मचारी नाराज हैं।
कोरोना का असर पड़ा : कोरोना के पहले नागपुर विभाग में 579 एसटी बसें चलती थीं। 25 के करीब निजी बसें थीं। कोविड ने दस्तक दी, तो महामंडल ने बसों को बंद कर दिया। इसके बाद निजी बसों को मौका नहीं दिया गया। इस बार एसटी के महकमे में 20 नई ई-बसें आ रही हैं।
कर्मचारियों में नाराजगी : कुछ कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वर्तमान में एसटी महामंडल में चालकों की संख्या अतिरिक्त है। कई बार चालकों को काम नहीं मिलता है। ऐसे में निजी चालक अगर ई-बसें चलाएंगे तो एसटी के ड्राइवरों को काम के लिए हमेशा जूझना पड़ेगा।
यात्री हित में निर्णय
श्रीकांत गबने, प्रादेशिक व्यवस्थापक, एसटी महामंडल के मुताबिक इस महीने ई-बसें आने वाली हैं, जिसे निजी कंपनी के माध्यम से चलाया जाएगा। यह सब यात्री हित में किया जा रहा है।