क्राइम: फौजी पर दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज, पूरी रकम 11 लाख रुपए के चेक से ली गई थी

  • विक्रोली पुलिस थाने में 24 वर्षीय महिला ने दर्ज कराई शिकायत
  • दहेज प्रताड़ना का गंभीर मामला दर्ज कराया
  • फौजी पति और ससुराल पक्ष पर आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-11 11:06 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक मामले में विक्रोली पुलिस थाने में 24 वर्षीय महिला ने अपने फौजी पति श्रीकांत यादव, सास फुलंति और ससुर रामाश्रय यादव के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का गंभीर मामला दर्ज कराया है उसने अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी शादी आर्मी में काम करने वाले श्रीकांत यादव के साथ सितंबर 2021 में हुई। शादी के बाद वह पश्चिम बंगाल में अपने ससुराल में रहने लगी। 10 दिन के बाद ही उसका पति अपने कार्यस्थल श्रीनगर चला गया. उसके बाद महिला के सास -ससुर ने दहेज के लिए उसे ताना मारना शुरू कर दिया। पीड़िता ने जब सारी बात अपने पति को बताई तो वह भी अपने मां-बाप के सपोर्ट में खड़ा दिखा। लड़की ने यह आरोप लगाया कि उसका सनकी पति जब भी उसे श्रीनगर से फोन करता तब बार-बार यही जिद करता कि वह नग्न अवस्था में अपने प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए उससे बात करें। इसके साथ दूसरा गंभीर आरोप यह लगाया है कि महिला के ससुर ने दहेज के तौर पर 11 लाख रुपया उसके पिता से पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट में लिया है उसके साथ ही 7 लाख 34 हजार का स्त्री धन अलग से लिया। कुल मिलाकर 17 लाख 34 हजार रुपए उसकी शादी पर खर्च किया गया। महिला को श्रीकांत से एक बेटा भी है। लेकिन यादव परिवार चाहता है कि पीड़िता अपने मायके से और 10 लाख रुपया लेकर आए। अन्यथा वह अपने बेटे की शादी और कही कर देंगे।

मंदबुद्धि युवती की गाड़ी के टक्कर से मौत

विक्रोली पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है मामला विक्रोली पूर्व जेवीएलआर जंक्शन का है जब एक 42 वर्षीय सुप्रिया सुतार जो दिमागी रूप से कमजोर थी वह सड़क पार करना चाह रही थी। तभी किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मारी और घायल अवस्था में युवती को छोड़कर वहां से फरार हो गया. इस घटना के बाद पीछे से आ रहे दूसरे वाहन चालक संजय गुप्ता ने उसे मुलुंड के सावरकर अस्पताल पहुंचाया और महिला के परिवार को खबर दी। युवती के भाई सिद्धेश ने अपने पड़ोसी को अस्पताल पहुंचने के लिए कहाँ और खुद ऑफिस से सीधे अस्पताल पहुंचे। प्राइवेट अस्पताल ने सरकारी अस्पताल में ले जाने की सलाह दी । युवती का भाई अपने दोस्त की मदद से सुप्रिया को सायन अस्पताल लेकर गया लेकिन तब तक सुप्रिया ने दम तोड़ दिया था। शव के पोस्ट मॉर्टम के लिए राजवाड़ी अस्पताल भेजा गया। सिद्धेश सुतार ने इस मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से जानकारी जुटा रही है कि किस वहान की टक्कर से सुप्रिया की मौत हुई और कौन इसके लिए जिम्मेदार है।

Tags:    

Similar News