सियासत गर्म: माफी मांगे हिंदी भाषी राज्यों का अपमान करने वाले डीएमके सांसद- नसीम खान
- नसीम खान की मांग
- माफी मांगे हिंदी भाषी राज्यों का अपमान करने वाले डीएमके सांसद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। डीएमके सांसद सेंथिल कुमार के हिंदी भाषी राज्यों को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान की प्रदेश कांग्रेस के कार्याध्यक्ष व पूर्व मंत्री नसीम खान ने कड़ी निंदा की है। खान ने कहा कि हम सेंथिल कुमार के बयान का विरोध करते हैं। उन्हें इस तरह की बयानबाजी का कोई अधिकार नहीं है। वे हिंदीभाषियों की भावनाओं से खेलने वाले बयान को वापस ले और इसके लिए माफी मांगे। शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि सेंथिल कुमार का बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्हें सनातन धर्म और गऊ माता के बारे में अधूरी जानकारी है। ऐसे बड़बोलों से सावधन रहने की जरुरत है। गौरतलब है कि डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने मंगलवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में भाजपा की भारी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा में कहा कि हम हिंदी भाषी राज्यों को गोमूत्र राज्य कहते हैं।