बैठक: जिलाधीश ने मराठा कुनबी के मुद्दे पर बुलाई बैठक
पहले दिन दस्तावेज लेकर नहीं पहुंचा कोई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिलाधीश डॉ. विपिन इटनकर ने मराठा कुनबी व कुनबी मराठा के मुद्दों पर मंगलवार को अहम बैठक बुलाई है। बैठक में कई विभागों के अधिकारी दस्तावेजों के साथ शामिल होंगे। बैठक का मुख्य मुद्दा शासकीय विभागों में मराठा कुनबी व कुनबी मराठा के अभिलेखों का डेटा इकट्ठा करना है। इस बीच इस मुद्दे पर जिलाधीश कार्यालय में विशेष कक्ष ने काम करना शुरू कर दिया।
प्रशासन का दावा है कि, विशेष कक्ष में पहले दिन मराठा कुनबी का अभिलेख या दस्तावेजी प्रमाण लेकर कोई नहीं पहुंचा। जिलाधीश डॉ. इटनकर ने मनपा, नासुप्र, लैंड रिकॉर्ड, कारागृह समेत उन विभागों के विभाग प्रमुखों को बुलाया है, जहां जाति संबंधी अभिलेख या जाति का उल्लेख रह सकता है। 5 दशक पहले सरकारी दस्तावेजों में नाम के आगे जाति का उल्लेख होता था। राजस्व विभाग समेत अन्य शासकीय विभागों के दस्तावेजों में जाति के उल्लेख को प्रमाण के तौर पर माना जाता है। जहां से भी जाति संबंधी प्रमाण मिलेंगे, उसे इकट्ठा किया जाएगा। राज्य सरकार ने मराठा कुनबी के अभिलेख जमा करके इसका डेटा तैयार करने को कहा है। यह काम तय समय में पूरा करके सारी रिपोर्ट सरकार को भेजनी है। मनोज जरांगे पाटील के आंदोलन का शासन व प्रशासन पर जबरदस्त असर हुआ है।