नागपुर: लेटलतीफी से हुआ मोहभंग, मात्र 2 यात्री को लेकर दौड़ रही है एसटी की बस

  • यात्री प्राथमिकता बदलने को मजबूर
  • गर्मी में भी नहीं मिल रहे यात्री

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-28 10:44 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. इन दिनों एसटी महामंडल की बसों को यात्री नहीं मिल रहे हैं। मुख्य कारण बसें लेट चलाई जा रही हैं। विलंब से गंतव्य पर पहुंचने वाली बसें निर्धारित समय से वापसी नहीं कर पा रही है। ऐसे में इन बसों को यात्री ही नहीं मिल रहे हैं। हाल ही में एक यवतमाल से आने वाली एक बस में केवल 2 यात्रियों को लाया गया है। ऐसा केवल यवतमाल ही नहीं, बल्कि हवेली, मोहगांव, अमरावती, पुसद, नांदेड़ आदि की ओर आने-जाने वाली बसों में भी हो रहा है।

यात्री प्राथमिकता बदलने को मजबूर

एसटी महामंडल की बसें यात्रियों की प्राथमिकता हैं, लेकिन बसों का लगातार कम होना व खराब बसों का सही समय पर मरम्मत नहीं होने से प्रशासन के पास शेड्यूल पर छोड़ने के लिए बसें ही नहीं हैं। नागपुर के गणेशपेठ बस स्टैण्ड में गत एक सप्ताह से इसी तरह हो रहा है। बसों को 4 से 5 घंटे तक देरी से छोड़ा जा रहा है। ऐसे में इन बसों जाते वक्त भी कम यात्री मिल रहे हैं, वहीं वापसी के वक्त तो यात्री ही नहीं रहते हैं। ऐसे में हजारों का डीजल खपत कर बसों को खाली स्थिति में लाया जा रहा है।

नियमानुसार एसटी बस में यात्री नहीं रहने पर किमी की सख्ती न करने का पत्रक मुख्यालय की ओर से निकाला गया है। बावजूद इसके एसटी महामंडल के कुछ अधिकारी किमी पूरा करने के चक्कर में बसों को कम यात्री में भी चला रहे हैं। नागपुर विभाग की ऐसी बसों में अधिकतम बसें गणेशपेठ डिपो की बसें शामिल हैं।

गर्मी में भी नहीं मिल रहे यात्री

गर्मी का सीजन यानी यात्री का सीजन होता है। शादी-ब्याह व घूमना-फिरना इसी समय होता है। ऐसे में रेलवे ही नहीं बसों में भी भीड़ होती है, लेकिन एसटी की बसों को सही समय पर न छोड़ने के कारण इन्हें यात्रियों की कमी सहना पड़ रहा है।

समय पर खराब बसें नहीं सुधार रहे : कुछ ड्राइवरों व कंडक्टरों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वर्कशॉप में महीनों तक बसें खराब अवस्था में पड़ी रहती है, जिसे जल्द ही सुधारा नहीं जाता है। परिणामस्वरूप बसों की संख्या बहुत कम रहती है। ऐसे में काम पर आने वाले ड्राइवर व कंडक्टरों को सही समय पर बसें उपलब्ध नहीं हो पा रही है और बसों की समय सारिणी बिगड़ रही है।  

Tags:    

Similar News