नागपुर: छह आरोपियों से 11 प्रकरणों का खुलासा, चोरी और लूटपाट की वारदातों का बढ़ता सिलसिला

  • शहर में नहीं थम रहा चोरी और लूटपाट की वारदातों का सिलसिला
  • माल खरीदने वाले सर्राफा व्यापारी समेत 5 आरोपियों की तलाश

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-08 14:04 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर चोरी और लूटपाट की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमों ने चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले आधा दर्जन चोरों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों से 11 प्रकरणों का खुलासा हुआ है। इन वारदातों में चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफा व्यापारी समेत पांच आरोपियों की तलाश जारी है। एक आरोपी पहले से ही जेल में बंद है। आरोपियों से चोरी का कुछ माल भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी शेख इरशाद शेख इजराईल (19), दुर्गा नगर, कलमना और मोहम्मद जाकिर मोहम्मद शाकिर अंसारी (24), गरीब नवाज नगर, वाठोड़ा निवासी है। फरार साथी शेख साहिल शेख आबिद (20), म्हालगी नगर और प्रमोद उर्फ शुभम समुंद्रे (25), दुर्गा नगर निवासी की तलाश जारी है। आरोपियों से दो मोबाइल, सोने का मंगलसूत्र, ऐसा कुल 68 हजार रुपए का माल जब्त िकया गया है।

एक आरोपी जेल में बंद है, चोरी का माल जड़िया ज्वेलर्स को बेचा

शिवसुंदर नगर, दिघोरी निवासी निर्मल विजयपाल सिंह (42) उतर प्रदेश गया था। उसका बेटा, बुआ प्रतिमा के घर भोजन करने गया था। आरोपियों से 25-26 जून की दरमियानी रात ताला तोड़कर निर्मल के घर में प्रवेश िकया और नकद 20 हजार रुपए सहित 3.50 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा चोरों ने मानवशक्ति नगर और एक अन्य स्थान पर चोरी करने की बात स्वीकार की है। चोरी का कुछ माल फरार आरोपियों के पास है। वाठोडा थाने में दर्ज इस मामले की जांच-पड़ताल क्राइम ब्रांच की यूनिट-4 की टीम कर रही थी। गुप्त जानकारी पर टीम ने आरोपियों को दबोचा और वाठोड़ा पुलिस के सुपुर्द किया।

यूनिट-5 की टीम ने भी चोरी के आरोप में आरोपी अफरोज अंसारी शमशाद अंसारी (22), गिरीजा नगर, भांडेवाड़ी निवासी और मानस सुशील भाटिया (24), ठक्करग्राम, पांचपावली निवासी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन दोनों आरोपियों ने प्रवीण वामनराव खोदनकर (54), गाड़गे नगर, न्यू सूरज नगर निवासी रवींद्र जनार्दन बोबटे (45), दिनेश विट्ठलराव पाटिल और अन्य दो स्थानों पर चोरी करने की बात स्वीकार की है। आरोपियों के कब्जे से तीन दोपहिया वाहन, सोने के आभूषण, चांदी की पेटी, दो मोबाइल, ऐसा कुल 3.50 लाख का माल जब्त किया। आरोपियों को नंदनवन पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

क्राइम ब्रांच की चोरी विरोधी टीम ने भी आरोपी आयुष आशीष लखोटे (20) और आयुष अनिल फुसे (19), दोनों रामबाग निवासी को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों ने फरार साथी जब्बा उर्फ तेजस मिथुन हनवते, अक्षय उर्फ बोडा, रितेश उर्फ ददू वानखेड़े, सभी रामबाग निवासी की मदद से चोरी की। चोरी का माल सर्राफा व्यापारी गोपाल जाड़िया, इतवारी निवासी को बेच दिया। आरोपियों ने हुड़केश्वर निवासी शिर्डी नगर में तुषार टोंगसे के अलावा अजनी और सक्करदरा क्षेत्र में चोरी करने की बात स्वीकार की है। आरोपी रितेश जेल में बंद है। चोरी का माल जाड़िया ज्वेलर्स के संचालक आरोपी गोपाल जाड़िया से जब्त करना बाकी है। आरोपियों से 5 हजार रुपए नकद जब्त कर उन्हें हुड़केश्वर पुलिस को सौंप दिया गया है।

 

Tags:    

Similar News