फ्रॉड: लालच में आए वेकोलि प्रबंधक को लगी 77 लाख की चपत

जीवनभर की जमापूंजी साइबर अपराधी के कहने पर निवेश कर दी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-16 09:58 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वेकोलि प्रबंधक को यू-ट्यूब पर वीडियो लाइक करने पर पैसे मिलने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने 77 लाख रुपए की चपत लगा दी। 77 लाख रुपए ऐंठने के बाद जब उन्हें कोई फायदा नहीं मिला, तब वेकोलि प्रबंधक को समझ में आ गया कि, उनके साथ टास्क फ्रॉड कर लिया गया है। पीड़ित वेकोलि प्रबंधक सरीकोंडा त्रिनाध कोटम राजू ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने जीवनभर की जमापूंजी साइबर अपराधी के कहने पर निवेश कर दी। अभी तक साइबर पुलिस थाने में दर्ज हुआ यह साइबर का सबसे बड़ा मामला है। अभी तक साइबर थाने में दर्ज हुआ यह सबसे बड़ा मामला है।

वीडियो लाइक करते गए, पैसा मिलता गया : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदेश सिटी, जामठा निवासी सरीकोंडा त्रिनाध कोटम राजू (56) उच्चशिक्षित हैं। वे वेकोलि में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उनका टेलीग्राम पर अकाउंट है। उनके इस अकाउंट पर किसी ने एक लिंक भेजी। उन्हें यू-ट्यूब पर वीडियो लाइक कर उसका स्क्रिनशॉट भेजने और प्रत्येक वीडियो को लाइक करने पर उन्हें 50 रुपए देने का लालच दिया गया। इसके बाद उन्हें आगे के टास्क पूरा करने का लालच दिया। घर में खाली समय होने से उन्होंने 50 वीडियो लाइक कर दिए। उन्हें इसके बदले में पैसे मिल गए।

दूसरी लिंक में फार्म भरवाया और पैसे ट्रांसफर कर लिए : उन्होंने पैसा कमाने का यह आसान जरिया मानकर कुछ और वीडियो को लाइक किए। उन्हें रकम वापस मिलती गई। इसके बाद साइबर अपराधी ने उन्हें नई लिंक भेजी और एक फार्म भरकर देने की सलाह दी। उन्हें उस फार्म में बैंक संबंधी जानकारी मांगी। पासवर्ड आैर बैंक खाते की पूरी जानकारी देना महंगा पड़ा : सरीकोंडा ने बैंक संबंधी जानकारी उस फार्म में पासवर्ड आैर बैंक खाते की पूरी जानकारी साइबर अपराधी को दे दी। इसके बाद साइबर अपराधी ने 26 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच सरीकोंडा के बैंक खाते से करीब 77 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। ठगी का एहसास होने पर सरीकोंडा ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत की। थानेदार अमित डोलस ने शिकायत दर्ज की। साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News