नागपुर: लोकसभा चुनाव की मतगणना कल, कड़ी सुरक्षा के बीच 120 टेबल पर चलेंगे 20 राउंड
- स्थल का दौरा कर जायजा लिया
- दोपहर बाद स्थिति हो जाएगी स्पष्ट
डिजिटल डेस्क, नागपुर. पुलिस की कड़ी सुरक्षा में 120 टेबल पर नागपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना होगी। नागपुर लोक सभा के अंतर्गत 6 विधान सभा हैं और एक विधान सभा क्षेत्र के लिए 20 टेबल लगाए जाएंगे। नागपुर की मतगणना 20 राउंड तक चलेगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और इस काम के लिए एक घंटे तक का समय लग सकता है। इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विपीन इटनकर ने रविवार को कलमना में मतगणना स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया आैर अधिकारी-कर्मचारियों को मार्गदर्शन किया।
नागपुर लोक सभा सीट की मतगणना 20 राउंड तक चलेगी, वहीं रामटेक लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना 26 राउंड तक चल सकती है। मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे शुरू होगी। उसके पूर्व कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम से ईवीएम निकालकर मतगणना स्थल पर लाई जाएंगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और एक टेबल पर 500 बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद मतगणना के राउंड शुरू होंगे आैर एक राउंड को 30 मिनट का समय लग सकता है। हालांकि पहले राउंड की गिनती के बाद उम्मीदवारों को मिले मतों की घोषणा की जाएगी। उम्मीदवारों के प्रतिनिधि आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। पूरी प्रक्रिया में समय लग सकता है। एक राउंड की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही दूसरे राउंड की गिनती शुरू होगी।
3 हजार से ज्यादा जवान रहेंगे तैनात
विधान सभा क्षेत्रवार टेबल लगाए जाएंगे। एक विधान सभा की मतगणना के लिए 20 टेबल यानी नागपुर के लिए 120 आैर रामटेक लोक सभा के लिए भी 120 टेबल लगाए जाएंगे। हर टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक सहायक व उम्मीदवार का एक प्रतिनिधि उपस्थित रहेगा। नागपुर व रामटेक लोक सभा की मतगणना के लिए 8 हजार कर्मचारियों की सेवा ली जा रही हैं। इसके अलावा बंदोबस्त में 3 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती रहेगी।
स्थल का दौरा कर जायजा लिया
इस बीच सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विपीन इटनकर ने मतगणना स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मतगणना स्थल की व्यवस्था को देखा और कर्मचारियों को मार्गदर्शन किया। मतगणना के संबंध में अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। क्या सतर्कता बरतनी है, इस बारे में भी जानकारी दी। चुनाव निरीक्षक विपुल बंसल, राजीव रंजन सिन्हा, महेश कुमार दास, अतिरिक्त जिलाधीश तुषार ठोंबरे, निवासी उपजिलाधीश अनुप खांडे, उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण महिरे भी उपस्थित थे।
कम वोट तो कम राउंड
नागपुर की मतगणना 20 राउंड तक चलेगी, लेकिन कम मतदानवाले क्षेत्र में कम राउंड भी हो सकते हैं। मध्य नागपुर में कम वोट पड़े हैं तो यहां 16 राउंड चल सकते हैं। उत्तर में वोट ज्यादा हैं, इसलिए यहां 20 राउंड तक मतगणना होगी।
दोपहर बाद स्थिति हो जाएगी स्पष्ट
नागपुर लोक सभा की मतगणना 20 राउंड तक होने से 4 जून को दोपहर बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। कौन उम्मीदवार जीत रहा है, इसके संकेत मिल जाएंगे। मतगणना काे देखते हुए कलमना मार्केट में सब्जी की आवक 3, 4 व 5 जून काे बंद रहेगी। 3 जून को दोपहर तक सब्जी की आवक संबंधी कामकाज पूरा करना होगा। डा. इटनकर ने कहा कि प्रत्येक राउंड की मतगणना समय पर पूरी करने को प्राथमिकता दी गई है। विशेषज्ञ मार्गदर्शकों द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए वोटों की गिनती स्वतंत्र कक्ष में होगी।
चुनाव आयोग ने नागपुर व रामटेक के लिए नियुक्त किए मतगणना निरीक्षक
भारत चुनाव आयोग ने नागपुर व रामटेक लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना निरीक्षक नियुक्त किए हैं। मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से कलमना में शुरू होगी।रामटेक लोक सभा के तहत आनेवाले उमरेड व कामठी व रामटेक विधान सभा के लिए फैयाज अहमद मुमताज मतगणना निरीक्षक नियुक्त किए गए है। उनका मोबाइल नं. 8263895421 है। महेश कुमार दास काटोल, सावनेर और हिंगणा विधानसभा क्षेत्र के निरीक्षक हैं। उनका मोबाइल क्रमांक 7782959597 है। नागपुर लोक सभा के तहत आनेवाले दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण व पूर्व नागपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए विपुल बंसल मतगणना निरीक्षक बनाए गए हैं। उनका मोबाइल नं. 9356053085 है। राजीव रंजन सिन्हा को मध्य, पश्चिम व उत्तर नागपुर की जिम्मेदारी दी गई है। मोबाइल नं. 9931604077 पर संपर्क कर सकते हैं।
रवि भवन में रहने की व्यवस्था मतगणना निरीक्षकों के रहने की व्यवस्था रवि भवन में की गई है। रवि भवन में कॉटेज नं. 9, 2, 6 और 8 में रहेंगेे। उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण महिरे ने कहा कि मतगणना के संदर्भ में आपत्ती या शिकायत होने पर राजनीतिक पार्टी, उम्मीदवार व मतदाता मतगणना निरीक्षकों से संपर्क कर सकते हैं।