पूर्व विधायक देशमुख को कांग्रेस ने पार्टी से निकाला, सदस्यता रद्द
- कांग्रेस ने पूर्व विधायक आशीष देशमुख को पार्टी से निकाल दिया
- आशीष को कांग्रेस से निष्कासित करने व उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द होने का पत्र जारी
- कांग्रेस से 6 वर्ष के लिए निष्कासित
डिजिटल डेस्क, नागपुर. कांग्रेस ने पूर्व विधायक आशीष देशमुख को पार्टी से निकाल दिया है। एक दिन पहले ही आशीष को कांग्रेस से निष्कासित करने व उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द होने का पत्र जारीकर दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन मामले से संबंधित समिति ने कहा है कि पार्टी नेताओं को लेकर वक्तव्यों के संबंध में आशीष ने अनुशासन समिति को समाधान कारक उत्तर नहीं दिया है।
देशमुख को कांग्रेस से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया है। देशमुख को प्रदेश कांग्रेस ने अप्रैल में निलंबित किया था। पार्टी नेताओं को लेकर विविध वक्तव्यों के माध्यम से आशीष चर्चा में थे। मोदी उपनाम को लेकर विवाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भाजपा घेरने का प्रयास कर रही थी। राहुल गांधी पर आरोप लगाए जा रहे थे कि उन्होंने ओबीसी का अपमान किया है। तब देशमुख ने वक्तव्य जारी कर कहा था कि राहुल गांधी को ओबीसी से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को पार्टी से हटाने की मांग की थी। देशमुख का आरोप था कि पटोले कांग्रेस में षडयंत्र कर रहे हैं। इस बीच राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने इस्तीफा दिया तो देशमुख ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से इस्तीफे की मांग कर दी। देशमुख के ये वक्तव्य संगठन में अनुशासनहीनता के दायरे में थे।