क्राइम: कंपनी संचालक ने की वृद्ध से पांच लाख रुपए की ठगी, खिलाफ दर्ज किया गया मामला

  • 65 वर्षीय वृद्ध से 5 लाख की ठगी करने का मामला
  • परिवार झारखंड जाते ही 4.69 लाख का माल चोरी
  • दसवीं मंजिल से गिरे मजदूर की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-12 11:37 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. एक 65 वर्षीय वृद्ध से 5 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक कंपनी संचालक राजा नंदनवार के खिलाफ गिट्टीखदान पुलिस ने धारा 406, 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार स्वामी कॉलनी, काटोल रोड निवासी विजय एकनाथ कुहीकर ने गिट्टीखदान थाने में शिकायत दर्ज कराई है। एकनाथ कुहीकर बताया कि, उनके साथ 8 फरवरी 2018 से 9 जून 2024 के बीच ठगी की गई। प्राइम एक्सपोर्ट नामक कंपनी के संचालक राजा नंदनवार व कंपनी के अन्य साझेदारों ने मिलकर उनके साथ विश्वासघात किया। आरोपियों ने उन्हें कंपनी में निवेश करने के लिए लालच दिया और उन्होंेने आरोपियों के झांसे में आकर कंपनी में करीब 8 लाख रुपए निवेश कर दिए। जब उन्हें कोई लाभ नहीं मिला, तब पैसे वापस मांगे, तो उन्हें करीब 3 लाख रुपए वापस लौटा दिए गए, लेकिन करीब 5 लाख रुपए नहीं लौटाए गए हैं। कई बार कंपनी संचालक राजा नंदनवार से मुलाकात करने के बाद भी जब कोई समाधान नहीं हुआ, तब एकनाथ कुहीकर ने पुलिस परिमंडल-2 के कार्यालय में उपायुक्त राहुल मदने से मुलाकात कर उन्हें आपबीती सुनाई। मदने ने मामले की जांच करने का आदेश दिया। इस मामले की छानबीन के बाद आखिरकार गिट्टीखदान पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

परिवार झारखंड जाते ही 4.69 लाख का माल चोरी

परिवार को झारखंड जाना 4.69 लाख में पड़ा। चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। िगट्टीखदान थाने में मामला दर्ज िकया गया। फ्रेंड्स कालोनी में प्रेरणा नगर निवासी अनिता सुकेश मेहता (45) परिवार के साथ झारखंड गई थी। 17 मई से 7 जून के बीच मौका पाकर चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश िकया और अलमारी से 30 हजार रुपए नकद और सोने-चंादी के आभूषण, ऐसे कुल 4 लाख 69 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना का पता चलते ही संबंधित थाने की पुलिस श्वान पथक व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ के साथ मौके पर पहुंची। आरोपी की तलाश में फुटेज खंगाले जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। 

दसवीं मंजिल से गिरे मजदूर की मौत

उधर निर्माणाधीन इमारत की दसवीं मंजिल से गिरे युवा मजदुर की मौत हो गई। हादसा सुरक्षा में लापरवाही बरतने के कारण हुआ। इसे लेकर साथी मजदूरों में रोष है है। नंदनवन थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया। नंदनवन क्षेत्र में दानिश लॉन के पीछे इमारत का निर्माण कार्य जारी है। विविध राज्यों से यहां मजदूर लाए गए हैं। सभी मजदूर निर्माण स्थल पर लेबर कैंप में रहते हैं। सोमवार को दोपहर करीब 2.30 बजे साथी मजदूरों के साथ मूलत: राजस्थान के बिकानेर जिला निवासी पन्नालाल कन्नाराम मेघवाल (22) इमारत की दसवीं मंजिल पर काम करते समय संतुलन बिगड़ने पर सिर के बल नीचे गिर पड़ा और उसकी की मौके पर ही मौत हो गई।

Tags:    

Similar News