आयोजन: टैलेंट हंट में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
प्रतिभाओं को उभारने एवं संस्कार के सृजन के लिए आयोजन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सकल जैन समाज की प्रतिभाओं को उभारने एवं संस्कार के सृजन के लिए छलांग-23 का आयोजन भंडारा रोड के छतरपुर फार्म्स में किया गया। इस उपक्रम में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के लगभग 850 विद्यार्थियों ने अपना हुनर दिखाया। विचक्षण जैन विद्यापीठ कुम्हारी, रायपुर व अजीत नाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। टैलेंट हंट में आदित्य जैन, चिराग संचेती, लक्ष्य बैदमुथा, लियाना एवं आराध्य, साइंस मॉडल में रौनक गोलेचा, अहम जैन, आर्ट एंड क्रॉफ्ट में मेहुली कोचर एवं प्रियांशी कोटेचा, जनरल नॉलेज प्रतियोगिता में गुंजन नाहर एवं सवीर धारीवाल, जैन फूड कॉम्पिटिशन में ज्योति पगड़े ने छलांग 23 का पुरस्कार अपने नाम किया। कार्यक्रम का उद्घाटन अजय संचेती ने किया।
अभिभावकों के लिए पेरेंटिंग सेशन का आयोजन
इस अवसर पर युवा मनीष सागर म.सा. ने बच्चों में उच्च शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता, संस्कार और धर्म की भी शिक्षा देने पर जोर दिया, जिससे बच्चे अच्छे इंसान बन सकें। अभिभावकों के लिए, पेरेंटिंग सेशन रखा गया। इसमें अनेक अभिभावकों का मार्गदर्शन प्रफुल्ल पारख ने किया। उन्होंने कहा कि आज के समय मे बच्चों की कॉउंसलिंग के पहले अभिभावकों की कॉउंसलिंग जरूरी है। सुनील रायसोनी, उज्ज्वल पगारीया, पारस जैन, सुभाष जैन, नितीन खारा, नरेंद्र कोठारी, रवींद्र मालू, सुभाष भंडारी, निखिल कुसुमगर, विजय बोरंदिया, दिलीप रांका ने मार्गदर्शक की भूमिका निभाई। सफलतार्थ पंकज भंसाली, सुधीर सुराणा, योगेश लुणावत, श्रीपाल कोचर, हर्षित भंसाली, संजय नाहटा, संजय हीरावत, नलिन बरडिया, अमन जैन, अर्पित आबड़, प्रतीक रांका, लीना सोनी, पूजा जैन, रेनू जैन, शानू भंसाली आदि ने अथक प्रयास किए।