नागपुर: शेफ अयोध्या में बनाएंगे 7 हजार किलो श्री राम भोग हलवा, खास होगा आकर्षण
- कल अयोध्या में शेफ विष्णु मनोहर
- प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 7000 किलो का श्री राम भोग हलवा बनाएंगे
डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के शेफ विष्णु मनोहर कल अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 7000 किलो का ‘श्री राम भोग हलवा' बनाएंगे। सोमवार को ‘कारसेवा से पाकसेवा’ अंतर्गत हलवा तैयार किया जाएगा। इस हलवे को बनाने के लिए श्री हनुमत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हनुमानगढ़ी निर्वाणी अखाड़ा ने स्वीकृति दी है।
भोग में लगने वाली सामग्री
जिस कड़ाही में हलवा बनाया जाएगा, उस कड़ाही का व्यास 10 बाय 10 फीट है। इसमें इस्तेमाल की जाने वाले कलछी 24 किलो की है। इसमें 1000 किलो सूजी, 1000 किलो घी, 1400 किलो चीनी, 4500 लीटर पानी (मिनरल वाटर), 21 किलो इलायची पाउडर, 21 किलो जायफल पाउडर, 250 दर्जन केले, करीब 200 किलो सूखे मेवे काजू, किशमिश, बादाम आदि का इस्तेमाल किया जाएगा।
प्रसाद का वितरण : हलवा बनाने में 3 से 4 घंटे लगेंगे। यह हलवा राम लला को अर्पित करने के बाद प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर हनुमानगढ़ी अयोध्या धाम के श्री 108 महंत प्रेमदास महाराज गद्दीनसीन, श्री अयोध्या नरेश विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, वडोदरा के मिलिंद वैद्य उपस्थित रहेंगे।
एक घंटे के लिए राम मंदिर के कपाट बंद रखने का फैसला
उधर श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शुक्रवार से अपराह्न में एक घंटे के लिए राम मंदिर के कपाट बंद रखने का फैसला लिया है. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के अनुसार रामलला शुक्रवार से अपराह्न में एक घंटे का विश्राम करेंगे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद मंदिर में आने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने दर्शन का समय सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक बढ़ा दिया है.