बदला मौसम का मिजाज - राहत के आसार, हल्की बारिश की संभावना
- राहत के आसार, हल्की बारिश की संभावना
- छत्तीसगढ़-पूर्वी मध्यप्रदेश व विदर्भ तक बनी द्रोणिका
- कुछ दिनों तक एकदम से पारा चढ़ने की संभावना नहीं
Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-21 11:01 GMT
डिजिटल डेस्क, नागपुर. तेज धूप व गर्मी से परेशान रहवासियों को अगले कुछ दिन तक गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। छत्तीसगढ़-पूर्वी मध्यप्रदेश व विदर्भ तक बनी द्रोणिका के कारण गरज-चमक व तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बढ़ गई है। अरब सागर से आने वाली हवा में नमी के कारण हल्की बारिश हो सकती है। अगले कुछ दिनों तक एकदम से पारा चढ़ने की संभावना नहीं है। बादल छाए रहेंगे, तेज हवा व हल्की बारिश ठंडक का एहसास करा सकती है। शनिवार को गर्मी का एहसास जरूर हुआ। कुछ समय के लिए भले ही बादल छाए रहे, लेकिन तेज धूप पसीना निकाल रही थी। शनिवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा। नागपुर समेत विदर्भ में तापमान में कमी व हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।