चेन पुलिंग: 241 ट्रेनें समय पर नहीं पहुंच पाईं, अक्सर होती प्रभावित

  • मध्य रेलवे में 793 पर मामला दर्ज
  • नागपुर मंडल में यह ट्रेन होती हैं अक्सर प्रभावित

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-10 13:43 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. बेवजह चेन खींचकर ट्रेनों को रोकना कानूनन अपराध है। बावजूद कई लोग छोटे-छोटे कारणों पर चेन पुलिंग करते हैं। गत 8 माह मंे मध्य रेलवे नागपुर मंडल में हुई चेन पुलिंग के कारण 241 ट्रेन समय पर नहीं पहुंच पाईं। मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत आरपीएफ ने ऐसे 793 लोगों पर बेवजह चेन पुलिंग करने से मामले दर्ज किए। वहीं 2 लाख 72 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है। 

नवंबर माह में ही 197 ट्रेन 10 मिनट लेट हुईं

पूरे मध्य रेलवे में अप्रैल से नवंबर की कालावधि में चेन खींचने की घटनाओं के कारण, कुल 1075 ट्रेन देरी से चलीं। यानी मुंबई मंडल में 344 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन, भुसावल मंडल में 355 ट्रेन, नागपुर मंडल में 241 ट्रेन, पुणे मंडल में 96 ट्रेन और सोलापुर मंडल में 39 ट्रेन हैं। इसके कारण लगातार मेल एक्सप्रेस गाड़ियां समय पालन करने से प्रभावित हो रही हैं। केवल नवंबर माह में मध्य रेलवे में अलार्म चेन खींचने की घटनाओं के कारण कुल 197 ट्रेन 10 मिनट की औसत समयपालन हानि के साथ विलंबित हुईं हैं। यानी मुंबई मंडल में 73 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन, भुसावल मंडल में 53 ट्रेन, नागपुर मंडल में 34 ट्रेन, पुणे मंडल में 30 ट्रेन और सोलापुर मंडल में 8 ट्रेन हैं।

नागपुर मंडल में यह ट्रेन होती हैं अक्सर प्रभावित

नागपुर मंडल में अक्सर अलार्म चेन पुलिंग की घटनाओं के कारण प्रमुख ट्रेन प्रभावित होती हैं। 12649 यशवंतपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस जिस स्टेशन पर एसीपी अक्सर होते रहती हैं, वह नागपुर स्टेशन है।

Tags:    

Similar News