कोर्ट - कचहरी: अतिरिक्त मुख्य सचिव सौनिक को समन

13 दिसंबर को होना है हाजिर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-08 09:21 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र की अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) सुजाता सौनिक को केंद्रीय बाल हक्क आयोग ने समन जारी किया है। अहमद नगर जिले के एक ट्यूशन क्लास में नाबालिग बच्चियों के धर्मांतरण व अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के मामले में आयोग ने यह समन जारी किया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव को 13 दिसंबर 2023 को शाम 4 बजे आयोग के समक्ष हाजिर रहने के आदेश दिए गए हैं। सुनवाई में अनुपस्थित रहने या लापरवाही बरतने पर का कानून अनुसार सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

धर्मांतरण का मामला : गौरतलब है कि अक्टूबर महीने में अहमद नगर जिले के एक ट्यूशन क्लास में बच्चियों के धर्मांतरण का मामला सामने आया था। धर्मांतरण के अलावा अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलने की शिकायत थी। इस संबंध में सरकार को शिकायत मिलने के बाद गृह विभाग को यह मामला भेजा गया था। इस मामले में केंद्रीय बाल हक्क आयोग ने भी संज्ञान लेकर अपनी तरफ से कार्रवाई शुरू की है।

Tags:    

Similar News