नागपुर: नल के जल में इल्लियां, भवानीनगर वासी परेशान- कई बार ओसीडब्ल्यू से की शिकायत
- ओसीडब्ल्यू से की शिकायत, नहीं निकला हल
- नई लाइन डालने की मांग
डिजिटल डेस्क, नागपुर. पिछले एक साल से भवानी नगर की जनता नलों से आने वाले दूषित पानी पीने को मजबूर है। दूषित पानी पीने के कारण क्षेत्र में कई बार लोग बीमार भी हुए हैं। नल के पानी में इल्लियां और बदबू आने की शिकायत कई बार करने पर भी ओसीडब्ल्यू इसका हल नहीं निकाल पाया है। मजबूरन लोगों को दूषित पानी को पीना पड़ रहा है।
सालभर बीतने पर भी वे पाइपलाइन का लीकेज नहीं ढूंढ पाए
शिकायत करने पर ओसीडब्ल्यू के कर्मचारी सुबह और शाम पानी की जांच करने आते हैं, लेकिन सालभर बीतने पर भी वे पाइपलाइन का लीकेज नहीं ढूंढ पाए हैं। यहां के शिवमंदिर परिसर के लोगों ने तो नल के जल में बदबू आने तक की शिकायत की है, लेकिन आसीडब्ल्यू के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। यहां के निवासी ईश्वरदास ने बताया कि, पिछले एक साल से पानी में इल्लियां आ रही हैं। 3 से 4 बार शिकायत कर चुका हूं। शिकायत करने के बाद 2 -3 दिन पानी की जांच की जाती है। जांच के लिए आने वाले कर्मचारी भी प्रत्यक्ष देख चुके हैं, लेकिन इस समस्या का निराकरण नहीं कर पा रहे हैं।
कई बार खोद चुके हैं गड्ढ़े
शिकायत करने के बाद ओसीडब्ल्यू की ओर से जांच के नाम पर कई बार गड्ढ़े खोदे गए। गड्ढ़े खोदे जाते हैं और पाट दिए जाते हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा है।
नई लाइन डालने की मांग, कई बार ओसीडब्ल्यू से की शिकायत, नहीं निकला हल
नलों में लगातार दूषित पानी आने से परेशान होकर परिसर के लोग पुरानी पाइप लाइन निकालकर नई पाइल लाइन डालने की मांग कर रहे हैं। कई दिनों से चली आ रही इस समस्या को लेकर लोगों में काफी रोष व्याप्त है।