एक्सीडेंट: मजदूर की मौत के मामले में मकान मालिक व ठेकेदार पर मामला दर्ज
इमारत में डक्टिंग का काम करते समय गिरने से हुई थी मौत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। यशोधरानगर में एक मजदूर की मौत हो जाने के मामले में मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ यशोधरानगर पुलिस ने धारा 304(अ), 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मृतक मजदूर सैयद जमील की पत्नी सबा अंजुम सैयद जमील का आरोप है कि उनके पति से बिना कोई सुरक्षा इंतजामात के मकान मालिक विकास लक्ष्मणलाल जैस्वाल लष्करीबाग और ठेकेदार गुड्डू खान यशोधरानगर निवासी ने बिल्डिंग में डक्टिंग का काम करा रहे थे, जिससे नीचे गिरने पर उनके पति सैयद जमील (32) की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हबीब नगर टेका, रोशन स्कूल के पास पांचपावली निवासी सबा अंजुम सैयद जमील (28) ने यशोधरानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पति सैयद जमील मजदूरी का काम करते थे। गत 7 दिसंबर को सुबह करीब 10.30 बजे मोहम्मद रफी चौक, यशोधरानगर स्थित जैस्वाल की बिल्डिंग में डक्टिंग का काम कर रहे थे। इस दौरान नीचे गिरने पर गंभीर जख्मी हो गए थे।
उपचार के दौरान तोड़ा दम : उन्हें उपचार के लिए एलेक्सिीस अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके बाद मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया। उपचार के दौरान 12 दिसंबर को उनकी मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई। पहले यशोधरानगर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घर मालिक और ठेकेदार ने सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया था, जिससे सैयद जमील सैयद बशीर की बिल्डिंग से नीचे गिरने पर मौत हो गई। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने घर मालिक विकास लक्ष्मणलाल जैस्वाल और गुड्डु खान पर मामला दर्ज किया है। फिलहाल दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।