करतूत: नटवरलाल दंपति पर करोडों की ठगी का मामला दर्ज, 2.25 करोड़ से अधिक का लगाया चूना

  • पत्नी गिरफ्तार, फरार पति की तलाश में जुटी पुलिस
  • एफडी और आरडी के नाम पर लगाया सैकड़ों लोगों को चूना
  • 2.25 करोड़ से अधिक की ठगी का प्रकरण उजागर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-24 16:17 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर/हिंगना। पोस्ट ऑफिस में एफडी और आरडी जमा करने के नाम पर सैकड़ों नागरिकों के साथ करीब 2 करोड़ 25 लाख 58 हजार 400 रुपए की ठगी करने वाले हिंगना क्षेत्र के एक नटवरलाल दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। दैनिक भास्कर ने इस मामले काे लेकर हाल ही में खबर प्रकाशित की थी। उसके बाद हिंगना पुलिस ने दंपति के खिलाफ करोड़ों की ठगी किए जाने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रदीप किसन खंगार की पत्नी वंदना प्रदीप खंगार (48) रायपुर हिंगना निवासी को गिरफ्तार किया है। फरार प्रदीप खंगार की तलाश जारी है।

बढ़ सकता है आंकड़ा

पुलिस के अनुसार प्लाॅट नं. 165, महाजन वाड़ी, हिंगना, नागपुर निवासी नलिनी पुरुषोत्तम तांबुलकर (52) ने हिंगना थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि प्रदीप किसन खंगार (55) व उसकी पत्नी वंदना प्रदीप खंगार ने 22 अक्टूबर 2021 से 27 जून 2024 के बीच कई लोगों के साथ ठगी की है। दंपति ने करीब 2 करोड़ 25 लाख 58 हजार 400 रुपए की ठगी की है। खंगार दंपति ने पोस्ट ऑफिस का एजेंट होने का झांसा देकर उनके और अन्य नागरिकों से एफडी और आरडी के रूप में समय-समय पर पैसे लेकर उसे पोस्ट ऑफिस के खाते में जमा करने के बजाय खुद के पास रख लेते थे। ग्राहक को आरडी और एफडी के फर्जी दस्तावेज देते थे। दस्तावेज पर पोस्ट ऑफिस का सील लगा होने के कारण कोई शक नहीं करता था।

खुद के पास से देते थे ब्याज

सबसे बड़ी बात यह थी कि आरोपी दंपति खुद के पास से ग्राहकों की जमा एफडी और आरडी पर 1 प्रतिशत ब्याज देते थे, ताकि किसी ग्र्राहक को इनकी करतूत पर शक न हो। ठगे गए रकम का आंकडा बढ़ने की उम्मीद है। खंगार दंपति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी वंदना खंगार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने लंबे समय तक छानबीन की, फिर अंतत: नलिनी तांबुलकर की शिकायत पर हिंगना थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक वाघ ने खंगार दंपति पर धारा 406, 409, 419, 420, 465, 468, 471, 34 व सहधारा 3 के तहत मामला दर्ज किया है।

खुद का मकान गिरवी

सूत्रों के अनुसार ठगी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी वंदना खंगार का हिंगना में खुद का मकान है, वह भी बैंक के पास गिरवी होने की जानकारी है। परिवार में पति-पत्नी के अलावा तीन बेटियां हैं, एक बेटी की शादी हो चुकी है, एक बेटी विदेश में पढ़ती है। छोटी बेटी इनके साथ रहती है। सैकड़ों नागरिकों के साथ ठगी करने वाला प्रदीप खंगार फरार है। बताया जाता है कि उसकी पत्नी वंदना पोस्ट ऑफिस में एजेंट का काम करती थी।

Tags:    

Similar News