सावरगांव-नरखेड़ मार्ग: कार ने मारी बाइक को टक्कर, 2 की मौत- 3 घायल, वखाजी बायपास रोड का हादसा
- सड़क हादसे में 2 की मौत हो गई
- आगजनी में 2 मकान जलकर खाक
डिजिटल डेस्क, नरखेड़. अमरावती के बेनोडा से सावरगांव में विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे बारातियों में सड़क हादसे में 2 की मौत हो गई। वहीं 1 महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा रविवार की शाम करीब 4.15 बजे के दरम्यान नरखेड़ थाना क्षेत्र के सावरगांव- नरखेड़ मार्ग पर पिंपलगांव वखाजी नहर बायपास के समीप हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार रुपराव खांडेकर (55) बेनोडा, वरुड़, जिला-अमरावती व जनार्धन डोंगरे (60) तथा ममता जनार्धन डोंगरे (42), पुसला, वरुड़, जिला- अमरावती निवासी अपने भांजे सुरेंद्र रामराव पाटील की शादी में शामिल होेने सावरगांव पहुंचे थे। शादी समारोह निपटा कर तीनों बाइक क्रमांक एमएच-27, बीजे-3574 से ट्रिपल सीट अपने गांव लौट रहे थे।
इस बीच पिंपलगाव वखाजी नहर बायपास मार्ग के समीप विपरीत दिशा से आ रही कार क्रमांक एमएच-49, एई-6426 के चालक ने अपना वाहन तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रुपराव खांडेकर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उपचार के दौरान जनार्धन डोंगरे ने दम तोड़ दिया। ममता डोंगरे का उपचार जारी है। सूचना मिलते ही नरखेड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व पंचनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए नरखेड़ ग्रामीण अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि, हादसे में कार चालक नरेंद्र नामदेव अलोणे (45) व समीक्षा किशोर अलोणे, खैरगांव, नरखेड़ निवासी भी घायल हुए। आरोपी कार चालक के खिलाफ नरखेड़ थाने में विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच नरखेड़ पुलिस कर रही है।
आगजनी में 2 मकान जलकर खाक
उधर रामटेक-तुमसर मार्ग स्थित बोरी में रविवार की सुबह करीब 11 बजे के दौरान अचानक अाग लगने से दो भाइयों के मकान जलकर खाक हो गए। हालांकि आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। लेकिन शाॅट सर्किट के चलते आग लगने का कयास लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बोरी निवासी नागेश माथुरकर और भाई संदीप माथुरकर के मकानों में रविवार को सुबह 11 बजे के दरम्यान अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से बच्चों की शालेय सामग्री, टीवी, कूलर, फैन आदि इलेक्ट्रानिक्स उपकरण सहित पलंग, खटिया, गेहूं, कपड़े, कंबल व जीवनापयोगी सामग्री जलकर खाक हो जाने से लाखों का नुकसान हो गया। प्रशासन द्वारा तत्काल पंचनामा कर पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग ग्रामवासियों ने की हैं।