चोरी: ग्रामीण क्षेत्र से बकरी चुराने वाले पकड़ाए

पुलिस दस्ते ने पर्दाफाश करते हुए 5 को दबोचा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-30 07:31 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्रामीण क्षेत्र में कारों से बकरियां चोरी करने वाले चोरों के दो गिरोह का ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दस्ते ने पर्दाफाश कर 5 आरोपियों को पकड़ा है। एक गिरोह का सोहेल अली और दूसरे का रुपेश पाली मुखिया था। इन आरोपियों से बकरी चोरी के 15 मामले उजागर हुए हैं। दोनों गिरोह से पुलिस ने दो कार सहित करीब 7 लाख 72 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी चोरी करने से पहले ग्रामीण क्षेत्र में जाकर रेकी करते थे और देर रात मौका पाकर कार के अंदर बकरियां लेकर गायब हो जाते थे। बकरी चोरों के गिरोह पकड़े जाने से बकरी पालकों ने राहत की सांस ली है। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्र में गिरोह का आतंक था।

पुलिस ने बनाए थे दो विशेष दस्ते : ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार के निर्देश पर ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में दो विशेष दस्ते गठित किए गए। दोनों दस्तों ने जिले में विविध थाने में बकरी चोरी के मामले का अध्ययन किया और बकरी चोरी के तरीके पर ध्यान केंद्रित किया। इसके बाद संबंधित पुलिस थानों के साथ संयुक्त जांच शुरू की। जांच के दौरान तकनीक व गुप्त सूचना के आधार गत 28 नवंबर की रात में कन्हान स्थित तारसा रोड के पास बकरी चोरी करने वाले दो गिरोह को चार पहिया वाहन के साथ धर-दबोचा।

गिरोह से पूछताछ : पूछताछ में बकरी चोरों का दोनों गिरोह नागपुर का निकला। पहले गिरोह का मुखिया सोहेल अली कादर अली (21) कामगार नगर, भोलाराम किराना स्टोर्स के पास का निवासी है। वह अपने साथी तस्लीम रजा उर्फ राजा शेख मकसूद (22) ताजिया काॅलोनी, टायर चौक, उप्पलवाड़ी, आैर अरबाज हमीद खान (23) ब्लाॅक नं. 50, क्वाॅर्टर नं. 782, म्हाडा काॅलोनी, नारी रोड निवासी के साथ मिलकर कार से बकरियां चोरी करता था। इस गिरोह ने रामटेक से 3, कोंढाली से 3, देवलापार से 1, पारशिवनी से 1, एमआईडीसी बोरी से 1 और खापा से 1 बकरी सहित करीब 10 बकरियां चोरी की। तीनों आरोपियों से विशेष दस्ते ने फोर्ड फियास्टा कार क्रमांक एमएच 06 ए एस- 7792, नकदी 1 लाख 12 हजार 500 व एक मोबाइल फोन सहित करीब 5 लाख 22 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया है।

दोनों दोस्त ही मिलकर चुराते थे बकरियां : दूसरा गिरोह पवनी ले-आउट पीली नदी निवासी रुपेश राजू पाली ने बनाया था। वह अपने भरोसेमंंद साथी मुन्नी सरदार यशोधरा नगर निवासी के साथ मिलकर बकरियां चोरी करता था। आरोपियों ने रामटेक से 3, खापरखेड़ा से 2 जगह से बकरियां चोरी की हैं। रुपेश और मुन्नी से पुलिस ने 1 मोबाइल फोन, स्पार्क कार क्रमांक एमएच 43-ए जे-2129 व नकदी 50 हजार रुपए सहित 2 लाख 55 हजार रुपए का माल जब्त किया है।

Tags:    

Similar News