पूर्व नागपुर: नहीं मिल रहा बीएसएनएल का नेटवर्क, रिचार्ज महंगे होने के बाद बढ़ी मांग
- निजी सेलुलर कंपनियों के रिचार्ज महंगे
- अब बढ़ गई बीएसएनएल की मांग
- नहीं मिल रहा बीएसएनएल का नेटवर्क
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पूर्व नागपुर के एचबी टाउन, पारडी व कलमना क्षेत्र में उपभोक्ताओं को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का नेटवर्क नहीं मिल रहा है। गत शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद नेटवर्क की समस्या बढ़ गई है। इधर निजी सेलुलर कंपनियों ने अपने रिचार्ज महंगे करने के बाद बीएसएनएल की मांग काफी बढ़ गई है। जिले (शहर व ग्रामीण) में बीएसएनएल के दो लाख से अधिक मोबाइल उपभोक्ता है। मोबाइल के साथ ही हजारों लोगाें के पास ब्राडबैंड कनेक्शन भी है। निजी सेलुलर कंपनियों के रिचार्ज 25 फीसदी तक बढ़ने के बाद बीएसएनएल के सीम व कनेक्शन की मांग कई गुणा बढ़ गई है। पिछले कुछ दिनों से पूर्व नागपुर के कुछ क्षेत्रों में बीएसएनएल के नेटवर्क की समस्या खड़ी हाे गई है। एचबी टाऊन के मुन्नालाल जैन ने बताया कि नेटवर्क की समस्या को लेकर कई बार बीएसएनएल से शिकायत की, लेकिन समस्या दूर नहीं हो सकी। एचबी टाउन के सामने ही बीएसएनएल का टावर (बीटीएस) होने के बावजूद नेटवर्क नहीं मिल पा रहा है। विभाग से प्रतिसाद नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि नियमितरूप से मेंटेनंस नहीं होने से नेटवर्क की समस्या खड़ी हो गई है।
4 जी की तैयारी
मांग बढ़ने के बाद बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताआें को शीघ्र ही 4 जी इंटरनेट सेवा देने की घोषणा की है। फिलहाल नागपुर में 2 जी आैर 3 जी इंटरनेट सेवा दी जा रही है। 4 जी की मांग कई वर्षों से हो रही है।
शहर में 160 टावर लगाने की योजना
नागपुर शहर में बीएसएनएल के 160 टावर लगाए जाएंगे। बीएसएनएल जिले में फिलहाल 3 जी इंटरनेट सेवा दे रहा है आैर जल्द ही जिले में 4 जी सेवा शुरू करने का दावा कर रहा है। बीएसएनएल का जोर शहर व ग्रामीण में संचार सेवा आैर मजबूत करने पर है, लेकिन पूर्व नागपुर में जिसतरह कई दिनों से नेटवर्क की समस्या आ रही है, उससे विभाग की साख प्रभावित हो सकती है।
एक टावर दो डायरेक्शन
बीएसएनएल की योजना एक टावर को दो डायरेक्शन से जोड़ने की है, ताकि एक तरफ की लाइन को समस्या खड़ी होने पर दूसरे साइड की लाइन से नेटवर्क जारी रखा जा सके। जिले में 454 बीटीएस अपग्रेड करने का टारगेट है। इसमें से 79 बीटीएस अपग्रेड किए जा चुके है।
रिचार्ज सबसे सस्ता
निजी सेलुलर कंपनियों के मुकाबले फिलहाल बीएसएनएल का रिचार्ज सबसे सस्ता है। बीएसएनएल के सीम की मांग 9 गुणा तक बढ़ गई है। ऐसे में बीएसएनएल को अपनी सेवा पुख्ता करने पर भी ध्यान देने की जरूरत है।