अजब गजब: चंडीगढ़ के बाद अब संतरानगरी में बनने जा रहा है बर्ड पार्क, होगा आकर्षण का खास केन्द्र

  • केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की संकल्पना से हो रहा साकार
  • एनएचएआई के अधिकारी काम में जुटे
  • 8 हेक्टेयर क्षेत्र में 10 करोड की लागत की परियोजना
  • फलों पर पक्षियों का अधिकार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-21 12:48 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चंडीगढ़ के बाद अब संतरानगरी में बनने जा रहा है, बर्ड पार्क। जो यहां पर्यटन को भी खासा बढ़ावा देगा। पेंच, खिंडसी और महाराजबाग के बाद अब बर्ड पार्क टूरिस्ट का खास स्पॉट बनने जा रहा है। यहां टूरिस्ट की सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। पक्षियों के इस खास आशियाने के लिए बनने वाले अनोखे बर्ड पार्क में कई पेड़ लगाए जाएंगे। खासियत यह है कि उन पेड़ों के फल भी पक्षी ही खाएंगे। शुद्ध हवा के लिए पार्क में ऑक्सीजन क्षेत्र भी तैयार किया जा रहा है। इसे ऑक्सीजन बर्ड पार्क नाम दिया गया है। पार्क को तैयार करने की संकल्पना केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी की है। गडकरी ने कहा है कि यह पार्क एक माह में तैयार हो जाएगा। वर्धा मार्ग पर जामठा के पास 8 हेक्टेयर जमीन पर यह पार्क तैयार किया जा रहा है। आऊटर रिंग रोड के एकदम करीब है।


बर्ड पार्क का होगा मुख्य आकर्षण

यदी यह पार्क बनकर तैयार होता है तो जो सकता है आने वाले समय में यहां अफ्रीकन लव बर्ड्स, बडगेरिगर्स, व्हाइट स्वान, ब्लैक स्वान, वूड डक, गोल्डन, येलो पीजेंट, ग्रीन विंग मकाओ, सन कोनर्स, अफ्रीकन ग्रे पैरेट, फिंचिज और मैलानिस्टिक पीजेंट जैसी प्रजातियों के पक्षी भी देखे जा सकते हैं, जो दुनिया भर में ऐसे पर्यटन स्थलों में आकर्षण का खास केन्द्र रहते हैं।


इसके लिए एनएचएआई अर्थात राष्ट्रीय महामार्ग विकास प्राधिकरण ने 10 करोड़ की लागत निर्धारित कर रखी है। दरअसल इस क्षेत्र से नागपुर हैदराबाद महामार्ग का निर्माण किया जा रहा है। लिहाजा एनएचएआई ने सीएसआर फंड के तहत बर्ड पार्क तैयार करने का निर्णय लिया है। देशभर की बात करें तो, चंडीगढ़ का बर्ड पार्क आकर्षण का खास केन्द्र है, इसी तरह  नाशिक नगरनिगम और बेंगलुुरु के बर्ड पार्क की एक से बढ़कर एक पक्षियों का खूबसूरत आशियाना बन गया है।

फिल्हाल पार्क में लॉन, पेड़, जल निकाय , बैठने की व्यवस्था और फूड कोर्ट बनाने का प्लान है। पार्क में रेस्ट रुम्स, वाकिंग ट्रैक, जागिंग एंड साइकिलिंग ट्रैक, चिल्ड्रेन प्ले एरिया रहेगा। कई प्रजाति के पक्षियों में घरेलू गोरैया भी यहां देखने मिलेंगी। प्राकृतिक तालाब के साथ ही मनभावक एंट्रेंस गेट पर्यटकों को खूब भाएगा। 2 हेक्टेयर क्षेत्र में कई प्रजातियों के पेड़ लगाए जा रहे हैं।


फलों पर पक्षियों का अधिकार

नितीन गडकरी ने कहा है कि बर्ड पार्क में पेड़ों के फलों पर पक्षियों का ही अधिकार रहेगा। वहां के फल सामान्य नागरिकों को खाने को नहीं मिलेंगे। यह पार्क देश में अपने तरीके का अनोखा होगा। इससे पहले शहर में गडकरी की संकल्पना से दिव्यांग पार्क व वरिष्ठ नागरिक पार्क तैयार किए गए हैं। वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक व पर्यटन स्थलों की यात्रा कराने के लिए दो इलेक्ट्रिक बस उपलब्ध करायी गई है।

Tags:    

Similar News