हादसे: पुराना बगडगंज में बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे 14 स्कूली बच्चे, खामला में दोपहिया वाहन स्लिप
- हजारों किलो का बिजली का ट्रांसफार्मर हुआ धराशाई
- खामला में वाहन स्लिप हो गया, दोपहिया वाहन स्लिप हुआ
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुराना बगडगंज इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार दोपहर 12.30 बजे के दौरान बड़ा हादसा टल गया। बिजली का ट्रांसफार्मर धराशाई होकर दो चार पहिया वाहनों पर गिर गया। ट्रांसफार्मर के लोड से बिजली के तार समीप खड़ी स्कूली वैन पर गिरे। बिजली आपूर्ति बंद होने से वैन में सवार 14 स्कूली बच्चों की जान बाल-बाल बच गई।पुराना बगडगंज इंडस्ट्रियल एरिया में महावितरण के धराशाई हुए ट्रांसफार्मर के नीचे दो कारें दब गई। कारें वहां खड़ी थी, उसमें कोई नहीं था। इसी के साथ समीप के दो पोल भी जमीन पर गिर गए। ट्रांसफार्मर व पोल के लोड से बिजली के तार वहीं समीप खड़ी स्कूल वैन पर गिर गए। इस वैन में 14 स्कूली बच्चे सवार थे। बिजली आपूर्ति बंद होने से बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही महावितरण कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे और रास्ते पर फैले बिजली के तार समेटे। ट्रांसफार्मर हटाने का काम दिन भर चला। रात 8 बजे के तक एरिया की बिजली गुल रही।
नियमित मेंटेनंस नहीं होने का नतीजा
भाजपा के सुमत लल्ला ने कहा कि नियमित मेंटेनंस नहीं होने से ट्रांसफार्मर गिर गया। हजारों किलो का ट्रांसफार्मर जिसके सहारे खड़ा था, उसकी मजबूती पर महावितरण ने ध्यान नहीं दिया। अगर यह ट्रांसफार्मर मुख्य रास्ते पर गिरता तो कई लोग इसकी चपेट में आ जाते। स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। बिजली के तार भूमिगत होने चाहिए और बिजली उपकरणों का नियमित मेंटेनंस होना चाहिए। यह महावितरण की लापरवाही का नतीजा हैै।
ट्रांसफार्मरों की मजबूती का ऑडिट होना चाहिए
कारोबारी नरेश जुम्मानी ने कहा कि मंगलवार को हुए हादसे से सबक लेने की जरूरत है। स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। गंगाबाई घाट से जगनाडे चौक की ओर जानेवाला रास्ता हमेशा व्यस्त रहता है। अगर यह ट्रांसफार्मर मुख्य रास्ते पर गिरता तो बड़ा अनर्थ हो जाता। शहर भर में लगे ट्रांसफार्मर व स्ट्रीट लाइटों की मजबूती का आडिट होना चाहिए। बिजली व्यवस्था भी चुस्त करने की जरूरत है।
खामला में एक वाहन स्लिप हो गया, दोपहिया वाहन स्लिप
उधर मौसम का मिजाज भी बारिश और धूप का है, सुबह से बदली छाई रही। इसके बाद दोपहर के वक्त जोरदार बारिश हुई, और सड़कों पर पानी नजर आने लगा। ताजा मामले में खामला में एक वाहन स्लिप हो गया, दोपहिया वाहन स्लिप हुआ। खस्ताहाल सड़कों के कारण हादसों का अंदेशा बना रहता है। बारिश में ज्यादा खतरा है।