दबिश: लाखों के माल के साथ पकड़ाए तीन सेंधमार
7.50 लाख का माल चुराने का मामला
डिजिटल डेस्क, नागपुर। हुड़केश्वर क्षेत्र में निर्माणाधीन कंपनी के कार्यस्थल से इलेक्ट्रिक फीटिंग व अन्य सामग्री सहित करीब 7.50 लाख रुपए का माल चुराने के मामले का बेलतरोड़ी पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 3 सेंधमारों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी पंकज मंडपे (41), राहुल नगर, नवजीवन काॅलोनी, वर्धा रोड, धंतोली, रितिक शिवणकर (22), जय दुर्गा सोसाइटी, मनीष नगर, बेलतरोड़ी और प्रकाश पंचेश्वर (21), श्रमिक नगर, परसोड़ी, बेलतरोड़ी निवासी है। तीनों से पुलिस ने करीब 3 लाख रुपए का माल जब्त किया है। तीनों आरोपियों को हुड़केश्वर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
यह है मामला : मामले में गुरूकुंज नगर, मानेवाड़ा निवासी राकेश माकडे (37) ने हुड़केश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। राकेश ने बताया कि, हुड़केश्वर स्थित जयंती नगरी, 7, बेसा पिपला रोड में उनकी कंपनी के निर्माणकार्य की साइट शुरू है। साइट पर अस्थायी टीनशेड में उपयोगी सामग्री व इलेक्ट्रिक वायर के बंडल, फिटिंग का सामान रखा था, जो गत 17 दिसंबर को चोर टीनशेड के पीछे का टीन काटकर ले गए। चोर इलेक्ट्रिक वायर, क्वाॅपर पाइप, क्वाॅपर राॅड, ट्री-गार्ड, व इलेक्ट्रिक फिटिंग की सामग्री सहित करीब 7 लाख 50 हजार 568 रुपए का माल चुरा ले गए। राकेश की शिकायत पर एएसआई जाधव ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस ने पीछा कर पकड़ा : बेलतरोड़ी थाने के गश्तीदल को 18 दिसंबर को नरेंद्र नगर, बुधवार बाजार परिसर मंे एक टाटाएस मालवाहक वाहन (एम.एच.-49-डी.-2467) पर संदेह हुआ, तो उसका पीछा किया, लेकिन चालक अंधेरे में वाहन खड़ा कर फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें इलेक्ट्रिक वायर व फिटिंग की सामान मिला। पुलिस ने इसके आधार पर आरोपी पंकज मंडपे, रितिक शिवणकर और प्रकाश पंचेश्वर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों ने उक्त माल चुराने की बात स्वीकार की। आरोपियों को माल सहित हुड़ेकेश्वर पुलिस के हवाले कर दिया।