फिर खाकी शर्मसार: सट्टा लगाते बीट मार्शल पकड़ाया, कार्रवाई छोड़ कमाई में था लगा, 3 पर मामला दर्ज

  • डेयरी की आड़ में चला रहा था कल्याण मुंबई नामक सट्टा
  • मोबाइल में दिखा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-12 14:44 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर में फिर खाकी वर्दी दागदार हो गई। ड्यूटी पर तैनाती के दौरान एक सटोरिए के पास ऑनलाइन पैसे देकर सट्टा लगाने वाले अजनी थाने के बीट मार्शल सहित तीन आरोपियों पर धारा 12(अ) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दुकानदार सट्टे का काम कर रहा है। उसके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय बीट मार्शल खुद उसके पास सट्टा लगाता था। आरोपी दुकादार मंगेश संभाजी बावणे (40) का मोबाइल खंगालने के बाद बीट मार्शल मनोहर काशीनाथ मुलमुले (42) द्वारा सट्टा लगाने के लिए ऑनलाइन पैसे दिए जाने की जानकारी सामने आने पर पुलिस परिमंडल 4 की नवनियुक्त पुलिस उपायुक्त रश्मिता राव के आदेश पर बीट मार्शल मनोहर मुलमुले, दुकानदार मंगेश बावणे और उसकी दुकान के नौकर मनीष माताप्रसाद प्रजापति (26) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पदभार संभालते ही कार्रवाई

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस उपायुक्त रश्मिता राव ने पुलिस परिमंडल 4 का पदभार संभालते ही अवैध धंधे वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। उपायुक्त रश्मिता राव को 10 सितंबर को गुप्त सूचना मिली कि अजनी इलाके के पार्वतीनगर गली नं. 5, पार्वती नगर, रामेश्वरी रिंग रोड पर श्रीकृष्ण डेयरी एंड जनरल स्टोर्स है। दुकानदार मंगेश बावणे डेयरी की आड़ में मुंबई के कल्याण नामक सट्टा-पट्टी का अड्डा चला रहा है। वह ऑनलाइन पैसे लेकर सट्टा की लागवाडी करता है।

जुआ खेलते मिले

कार्रवाई के दौरान दुकानदार आरोपी मंगेश संभाजी बावणे प्लाॅट नं. 129, शंकरपुर, बेलतरोडी, नागपुर और उसका नौकर मनीष माताप्रसाद प्रजापति शेषनगर, हुडकेश्वर, नागपुर निवासी आर्थिक लाभ कमाने के लिए कल्याण, मुंबई नामक सट्टा जुआ पर आंकड़े की लागवाडी कर जुआ खेलते मिले। आरोपी मंगेश उसके नौकर से सट्टा पट्टी के आंकड़े लिखी 251 इंट्री, दो मोबाइल फोन, नकदी 620 रुपए व अन्य सामग्री सहित करीब 25 हजार 640 रुपए का माल जब्त किया गया है।

मोबाइल से हुई पुष्टि

पुलिस ने आरोपी मंगेश के मोबाइल की जांच की तो उसमें बीट मार्शल मनोहर मुलमूले द्वारा 10 सितंबर को ड्यूटी पर रहने के दौरान मंगेश से आॅनलाइन ट्रांजेक्शन करने की जानकारी पता चली। सट्टा लगाने का आंकड़ा भी पता चल गया। इसके बाद बीट मार्शल मनोहर मुलमूले पर सट्टे की लागवाड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। पुलिस उपायुक्त रश्मिता राव, सहायक पुलिस आयुक्त विनायक कोते के मार्गदर्शन में अजनी के वरिष्ठ थानेदार नितीनचंद्र राजकुमार, उपनिरीक्षक सुशांत उपाध्ये, हवलदार चेतन येडके ने कार्रवाई की। अजनी पुलिस ने नागरिकों से आह्वान किया है कि कहीं पर भी अवैध धंधे चल रहे हैं तो उसके बारे में उनके मोबाइल नंबर 9423278620 पर सूचित करें।

Tags:    

Similar News