नागपुर: लगातार बढ़ रही जागरूकता, हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने में सतरानगरी है सबसे आगे

  • साल भर की कार्रवाई के आंकड़े
  • बढ़ रही जागरूकता
  • हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने में अव्वल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-05 10:16 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. हेलमेट सख्ती का पालन अभी भी कई जिलों में नहीं हो रहा है, लेकिन नागपुर ग्रामीण इस मामले में आगे है। साल भर के आंकड़ों को देखें तो नागपुर विभाग में बगैर हेलमेट गाड़ी चलाने वालों में नागपुर ग्रामीण चौथे नंबर पर है। सबसे ज्यादा इसका उल्लंघन गोंदिया में होते दिख रहा है। दोपहिया चलाते वक्त हेलमेट लगाना जरूरी है, ताकि दुर्घटना में सिर पर गंभीर चोट न लगे। कई वाहन चालक इस नियम को ठेंगा दिखाते हैं। ऐसे में उन पर कार्रवाई होती रहती है।

साल भर की कार्रवाई के आंकड़े दे रहे प्रमाण

आंकड़े इस प्रकार हैं

आंकड़ों को देखें तो गत एक साल में नागपुर विभाग में हुई कार्रवाई में सबसे ज्यादा नियम तोड़ने वाला गोंदिया जिला है।

जिला वाहनों बगैर

की जांच हेलमेट

गोंदिया 3217 2084

चंद्रपुर 2749 1773

भंडारा 1249 736

नागपुर ग्रामीण 7074 623

गड़चिरोली 725 225

नियम नहीं जानते - पीछे बैठने वाले 656 पर भी कार्रवाई

नियमानुसार हाई-वे पर गाड़ी चलाते हुए पीछे बैठने वाले वाहनधारक को हेलमेट पहनना जरूरी है। अधिकतर लोग इस नियम को जानते नहीं, वहीं कुछ मानते भी नहीं हैं। ऐसे में साल भर में नागपुर विभाग में 656 वाहनधारकों पर कार्रवाई हुई, जिसमें सबसे ज्यादा नागपुर ग्रामीण में 283, गड़चिरोली में 59, चंद्रपुर में 117, भंडारा में 40, गोंदिया में 157 वाहनधारकों पर कार्रवाई की गई।

10 के लाइसेंस रद्द

बैगर हेलमेट गाड़ी चलाने वालों में 10 वाहनधारकों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं। यह सभी लाइसेंस रद्द की कार्रवाई नागपुर ग्रामीण में हुई है।

3 लाख 27 हजार वसूला जुर्माना

बगैर हेलमेट पहने गाड़ी चलाने वालों पर की गई कार्रवाई में नागपुर विभाग में कुल 3 लाख 27 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया है। इसमें नागपुर ग्रामीण से 33 हजार, गड़चिरोली से 23 हजार 5 सौ, चंद्रपुर से एक लाख से ज्यादा, भंडारा से 24 हजार, गोंदिया से 1 लाख 26 हजार कुल 3 लाख 27 हजार 500 रुपए शामिल हैं।



Tags:    

Similar News