यात्रीगण ध्यान दें: नागपुर रेलवे स्टेशन उपलब्ध है ऑटोमेटेड मसाज चेयर, मिनटों में दूर होगी सफर की थकावट

  • ऑटोमेटेड मसाज चेयर मिनटों में बॉडी को करेगी रिलैक्स
  • लंबी दूरी के यात्रियों को मिलेगा लाभ
  • महज 100 रुपए में मालिश का आनंद

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-16 13:35 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. उपराजधानी के स्टेशन पर अब ऑटोमेटेड मसाज चेयर की सुविधा उपलब्ध होगी। खासकर यहां से आने-जाने वाले यात्रियों की थकावट मिनटों में दूर होगी। वैसे शॉपिंग मॉल्स में उपलब्ध है ऑटोमेटेड मसाज चेयर, मिनटों में बॉडी को करेगा रिलैक्सचेयर लोगों को खूब पसंद आ रही है। ऑटोमेटेड मसाज चेयर की खासियत है कि इससे बॉडी रिलैक्स हो जाती है और शरीर की थकान पलभर में ही छू हो जाती है। ऑटोमेटेड मसाज चेयर हर समस्या का इलाज है।

मसाज चेयर को रिमोट से कंट्रोल किया जाता है। जिस ग्राहक को जितनी देर के लिए मसाज करानी है, उतना समय रिमोट से सेट कर दिया जाता है। समय अवधि समाप्त होने पर मशीन खुद ही ऑटोमेटीक बंद हो जाती है.


लंबी यात्रा से थक कर आनेवाले यात्रियों को स्टेशन पर मालिश मिलने से थकान दूर हो सकेगी। मध्य रेलवे मंडल ने मंगलवार से संतरानगरी सहित कुछ स्टेशनों पर ऑटोमेटेड मसाज चेयर लगाई हैं। जहां यात्री मालिश का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए यात्रियों को पैसे भी देने पड़ेंगे।

इस आरामदायक और सुकून भरे अनुभव के लिए यात्री न्यूनतम 10 मिनट के लिए 100 रुपए शुल्क चुका सकते हैं। यह सेवा खासकर लंबी दूरी के यात्रियों के लिए उपलब्ध है। 


17 जुलाई से रेलवे स्टेशन पर यात्री वेटिंग हॉल स्थित इन मसाज चेयर्स का उपयोग कर सकेंगे। इस सेवा को तीन साल की अवधि के लिए अनुबंधित किया गया है। इन चेयर्स को संचालन लाइसेंस प्राप्त ठेकेदार करेंगे, साथ ही उच्च स्तर की सेवा और रखरखाव भी वही सुनिश्चित करेंगे।

यह पहल यात्री सुविधाओं में सुधार और यात्रा के अनुभव को और अच्छा करना के लिहाज से दी जा रही है। इसके अलावा, वर्धा, बैतूल और बल्लारशाह रेलवे स्टेशनों पर भी इसी तरह की सुविधाएं शुरू करने की योजना है, जिससे मध्य रेल के नागपुर मंडल में यात्री-हितैषी सेवा का और विस्तार होगा।

Tags:    

Similar News